हमीरपुर:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में सामाजिक सहभागिता व पाठशाला प्रबंधन समिति की भूमिका पर एक दिवसीय कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने शिरक्त की. खंड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने शिक्षा के मौजूद तंत्र में सामाजिक सहभागिता की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. कार्यक्रम में हमीरपुर खंड की 54 पाठशालाओं की स्कूल प्रबंधन समितियों व समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया.
कार्यक्रम में शिक्षा में (Bal School Hamirpur) सामाजिक सहभागिता की आवश्यकता, शिक्षा के प्रति सामाजिक दायित्व की भावना व सामाजिक जुड़ाव की आवश्यकता पर पाठशाला प्रबंधन समिति व समुदाय के सदस्यों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक संजय ठाकुर व उच्च शिक्षा उपनिदेशक दिलवर जीत चंद्र, जिला परियोजना अधिकारी धर्म पाल चौधरी, कोओर्डिनेटर सुनील, बीआरसीसी दिनेश व राजेंद्र शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे.