नादौन:उद्यान विभाग नादौन द्वारा एक दिवसीय पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कलूर पंचायत में किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उद्यान विकास अधिकारी डॉक्टर निशा मेहरा व उद्यान प्रसार अधिकारी आरुषि ठाकुर की उपस्थिति में हुआ.
किसानों को सभी योजनाओं के बारे में मिली जानकारी
उद्यान प्रसार अधिकारी डॉ. निशा मेहरा ने बताया कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सौजन्य से चलाई जा रही समस्त योजनाओं की किसानों व बागवानों को विस्तार से जानकारी दी गई है. उन्होंने ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुष्प क्रांति योजना, एचपी शिवा मित्र और आरकेवाई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई.