हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उद्यान विभाग ने आयोजित किया प्रशिक्षण शिविर.. किसानों को दी गई ये जानकारी - माचल प्रदेश पुष्प क्रांति योजना

हमीरपुर के नादौन में उद्यान विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कलूर पंचायत में किया गया है. इसी बीत किसानों और बागवानों को उद्यान प्रसार अधिकारी डॉ. निशा मेहरा समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

One day Panchayat level training camp organized in nadun
उद्यान विभाग ने आयोजित किया प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Feb 20, 2021, 8:12 PM IST

नादौन:उद्यान विभाग नादौन द्वारा एक दिवसीय पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कलूर पंचायत में किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उद्यान विकास अधिकारी डॉक्टर निशा मेहरा व उद्यान प्रसार अधिकारी आरुषि ठाकुर की उपस्थिति में हुआ.

किसानों को सभी योजनाओं के बारे में मिली जानकारी

उद्यान प्रसार अधिकारी डॉ. निशा मेहरा ने बताया कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सौजन्य से चलाई जा रही समस्त योजनाओं की किसानों व बागवानों को विस्तार से जानकारी दी गई है. उन्होंने ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुष्प क्रांति योजना, एचपी शिवा मित्र और आरकेवाई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई.

शिवा योजना का किसान ने सकते हैं लाभ

निशा मेहरा ने बताया कि शिवा योजना का क्षेत्र के लोग भरपूर लाभ ले सकते हैं, जिसके लिए प्रदेश सरकार भी प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि 250 कनाल भूमि पर फलदार पौधे लगाकर इस योजना का क्षेत्र भर के किसान व बागवान लाभ ले सकते हैं. वहीं, गांव वासियों ने प्रशिक्षण शिविर में बढ़ बढ़ चढ़कर भाग लिया.

ये भी पढ़ें:MC चुनाव पार्टी सिंबल पर हों, राजनीतिक दलों की स्थिती होगी स्पष्ट: नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ें:सीएम जयराम के तीखे तेवर, परफॉर्मेंस न देने वाले मंत्रियों-विधायकों के कसेंगे पेच

ABOUT THE AUTHOR

...view details