भोरंज/हमीरपुर: भोरंज उपमंडल में कोरोना महामारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. शनिवार को उपमंडल भोरंज के पट्टा क्षेत्र में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि पीड़ित को जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित यूपी के नोएडा से वापस आया था और होम क्वारंटाइन था. इसी बीच कोरोना से संबंधित उसके टेस्ट लिए गए, जिससे उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं, शुक्रवार को भी डोह गांव के दो जुड़वा भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 6 जुलाई को दोनों पीड़ित अपने मां-बाप के साथ दिल्ली से वापस आए थे और संस्थागत क्वारंटाइन थे.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि इन मामलों को मिलाकर जिला में कोरोना संक्रमण के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 279 हो गई है, जिसमें से 264 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिससे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 12 हैं. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में कोरोना के मरीज तेज रफ्तार से रिकवर हो रहे हैं.