हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया वन अधिकारी, जांच में जुटी पुलिस - Hamirpur Vigilance Police

हमीरपुर में विजिलेंस पुलिस ने 1000 रुपये की रिश्वत के साथ वन अधिकारी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि अधिकारी सभी वाहन चालकों से एक हजार रुपए प्रति वाहन वसूली कर रहा था.

Officer arrested with bribe in Hamipur
हमीरपुर

By

Published : Nov 6, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 9:34 AM IST

हमीरपुर: वन बीट बड़सर के तहत आने वाले अग्घार रेंज के वन अधिकारी को शुक्रवार को विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने एक हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. अधिकारी को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार रेंज अधिकारी बालन की लकड़ी ले जाने वाली गाड़ियों से एक हजार रुपये प्रति वाहन वसूल कर रहा था. एक हजार रुपये वसूलने के बाद ही गाड़ियों को जाने दिया जा रहा था.

ऐसे में एक एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत विजिलेंस में की. जिसके बाद विजिलेंस ने अधिकारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा है. वहीं, बालन की लकड़ी ले जाने के लिए पैसा देने का कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन जानबूझ कर अधिकारी वाहन चालकों से पैसा वसूल रहा था.

डीएसपी विजिलेंस लालमन ने बताया कि अग्घार रेंज के वन अधिकारी को एक हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा फिर आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें:3 साल की बच्ची की मौत का मामला: मां पर हत्या का शक, पुलिस ने हिरासत में लिया

Last Updated : Nov 7, 2020, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details