हमीरपुर: अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस (WORLD HEALTH DAY 2022) के उपलक्ष्य में हमीरपुर बाजार में नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज हमीरपुर की छात्राओं ने गांधी चौक पर जागरूकता रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस के मौके पर डब्ल्यूएचओ के द्वारा दी गई थीम पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए संदेश दिया. छात्राओं ने हाथों में पोस्टर लेकर स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए लेागों से आवाहन किया.
नर्सिंग कॉलेज की प्राध्यापक प्रियंका ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए किस तरह से काम किया जा सके इसके तहत छात्राओं ने लोगों को जागरूक किया. इसके साथ ही छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस भी मनाया. इस दौरान छात्रा काजल ने बताया कि वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को संदेश दिया गया है और नुक्कड़ नाटक के जरिए पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के साथ-साथ स्वास्थ्य की देखभाल की जा सके इसके बारे में छात्रों ने जानकारी दी है.