हमीरपुर: जिला मुख्यालय के साथ लगते एक निजी नर्सिंग संस्थान की छात्रा पांच दिन से लापता है. छात्रा घर से पढ़ाई के लिए संस्थान आई थी, लेकिन वापस घर नहीं पहुंची. जांच के दौरान पुलिस को लापता छात्रा की मोबाइल लोकेशन हरियाणा में मिली है.
पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. बता दें कि छात्रा ने कुछ दिन पहले अपने ही संस्थान के एक कुक पर छेड़छाड़ के आरोप भी लगाए थे, हालांकि पुलिस जांच में दोनों मामलों में कोई संबंध नहीं पाया गया है. करीब 5 दिन पहले घर न पहुंचने पर छात्रा के परिजनों ने संस्थान में पूछताछ की तो पता चला कि छात्रा सुबह से ही संस्थान नहीं आई है. इसके बाद परिजनों ने गांव, रिश्तेदारों व छात्रा की सहेलियों से भी पूछताछ की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.