हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कटियारा गांव में डायरिया के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 43, IPH विभाग ने की पानी की जांच - कटियारा गांव में डायरिया

हमीरपुर में पंचायत सराहकड के कटियारा गांव में डायरिया की चपेट में आए लोगों का आंकड़ा 43 पहुंच गया है. इस मामले में आईपीएच विभाग ने सर्तकता बढ़ाते हुए गांव की पेयजल योजना और सराहकड के मुख्य टैंक से पानी के सैंपल भरकर उनकी जांच करवाई है. विभागीय जांच में पानी स्वच्छ पाया गया है. आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज भोगल ने बताया कि जांच में पानी के सैंपल सही पाए गए हैं.

people fell ill in hamirpur
डायरिया के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 43

By

Published : Oct 12, 2020, 7:03 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर के मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत सराहकड के कटियारा गांव में डायरिया की चपेट में आए लोगों का आंकड़ा 43 पहुंच गया है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 11 नए मरीज में भर्ती हुए हैं जबकि तीन मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं. इनमें से 17 का उपचार सिविल अस्पताल टौणी देवी, जबकि 23 का इलाज मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में चल रहा है.

बता दें कि कटियारा गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु के 10वें दिन रस्म पूरी करने के बाद लोगों को चने से बना प्रसाद वितरित किया गया था. बताया जा रहा है कि इस प्रसाद को खाने वाले लगभग सभी लोग बीमार हो गए हैं. कुछ लोगों की तबीयत उस दिन रात ही बिगड़ गई और कुछ लोग अगली सुबह बीमार हो गए. अधिकतर लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित हुए हैं. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है.

वीडियो.

उधर, इस मामले में आईपीएच विभाग ने सर्तकता बढ़ाते हुए गांव की पेयजल योजना और सराहकड के मुख्य टैंक से पानी के सैंपल भरकर उनकी जांच करवाई है. विभागीय जांच में पानी स्वच्छ पाया गया है. आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज भोगल ने बताया कि जांच में पानी के सैंपल सही पाए गए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने गांव में लोगों को ओआरएस और जिंक की टैबलेट बांटी है.

सिविल अस्पताल टौणी देवी के डॉ. आशुतोष ने बताया कि यहां 17 मरीज उपचाराधीन हैं. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के एमएस डॉ. अनिल वर्मा ने कहा कि शनिवार शाम तक 15 मरीज भर्ती थे. यहां 11 नए मरीज आए हैं जबकि तीन स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. गांव में ओआरएस और जिंक की टैबलेट वितरित की जा रही है.

ये भी पढ़ें-मुंबई किसी की जागीर नहीं, हमारी पार्टी कंगना के साथ: रामदास अठावले

ये भी पढ़ें-15 अक्टूबर से कालका शिमला ट्रैक पर रेल सेवा हो सकती है बहाल, रेलवे बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव

ABOUT THE AUTHOR

...view details