हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में सड़क सुरक्षा माह जारी, नुक्कड़ नाटक से समझाया यातायात नियमों का महत्व - Nukkad Nataks in hamirpur

हमीरपुर जिला में 18 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह का आगाज किया गया है. सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बस स्टैंड हमीरपुर में यातायात विभाग के सौजन्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

Nukkad Nataks in hamirpur
हमीरपुर में नुक्कड़ नाटक

By

Published : Feb 5, 2021, 2:59 PM IST

हमीरपुर:सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बस स्टैंड हमीरपुर में यातायात विभाग के सौजन्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. यहां पर नुक्कड़ नाटक के साथ ही लोक गीतों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया.

18 जनवरी से शुरू हुआ सड़क सुरक्षा माह

जिला हमीरपुर में 18 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह का आगाज किया गया है. इस माह के अंतर्गत जिलाभर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके.

वीडियो रिपोर्ट

हमीरपुर में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिलाभर में गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. इस कड़ी में नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत बस स्टैंड हमीरपुर में शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक आयोजित हुआ. लोकगीतों के माध्यम से भी कलाकारों ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया.

लोगों को यातायात नियमों के बारे में किया जाएगा जागरूक

हर साल यातायात विभाग के माध्यम से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार सड़क सुरक्षा माह अभियान प्रदेश भर में चलाया जा रहा है. जिसके तहत लोगों को जागरूक करने का कार्य लगभग 20 दिनों से हमीरपुर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जारी है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल सरकार की लोगों से अपील: प्लास्टिक त्यागें, कागज के तिरंगे का करें इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details