हमीरपुर:अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के नाम पर हमीरपुर जिले में 16 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद हमीरपुर जिले के एक व्यक्ति को ब्लैकमेल कर ठगी को अंजाम दिया गया है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और जिले के लोगों से सावधानी बरतनी की भी अपील की है.
बता दें कि वारदात के बाद से ही व्यक्ति (Nude Video Call) इस सदमे में है और पुलिस ने व्यक्ति की गुजारिश पर पहचान को भी गुप्त रखा है. यहां तक कि पुलिस ने आरोपी जिले के किस क्षेत्र से संबंध रखता है इसका भी खुलासा नहीं किया है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता (Fraud of Rs 16 lakh in Hamirpur) ने कहा कि वह साइबर अपराधियों की मांग के अनुसार रुपये उक्त साइबर अपराधियों को उनके द्वारा बताए खातों में जमा करता रहा. अलग अलग समय में उसने 16 लाख रुपये जमा करवाए, लेकिन बावजूद इसके साइबर ठग और पैसे की मांग करते रहे.
वहीं, एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति आपको इस तरह धोखे से बनाए गए वीडियो यूट्यूब अथवा सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देता है तो भी आप घबराएं नहीं क्योंकि इन अपराधियों का एकमात्र उद्देश्य रुपयों की ठगी तक ही सीमित होता है.
उन्होंने कहा कि तरह की कॉल्स प्राप्त होने पर उक्त नम्बर को ब्लॉक कर दें या इस तरह की अंजान व्हाट्सएप कॉल/लिंक को स्वीकार न करें. इसके अतिरिक्त अपने सभी निकट सम्बन्धियों व आस-पड़ोस को भी ज्यादा से ज्यादा इस आवश्यक जानकारी को सांझा करें, ताकि जनता को ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचाया जा सके.
ठगी के कई नई जरिए अपना रहे साइबर ठग: साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले साइबर ठग इन दिनों ठगी के अलग-अलग जरिए अपना रहे हैं. इन शातिरों के द्वारा बिजली का बिल का भुगतान न होने या भुगतान के बाद भी देय बताकर लोगों को गुमराह करके रुपयों की मांग की जा रही है. जिला पुलिस हमीरपुर ने लोगों से अपील की है कि सावधानी बरतें और किसी के झांसे में न आएं और अगर आप ठगी के शिकार हो जाते हैं तो सबसे पहले पुलिस को सूचित करें.
कैसे होता है ये स्कैम: बता दें कि अब अगर आप सोच रहे हैं कि वीडियो कॉल से स्कैम कैसे किया जा सकता है तो हम आपको बता दें कि ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं जिनमें पहले एक न्यूड वीडियो कॉल किया जाता है. अगर कॉल रिसीव हो जाता है तो वीडियो रिकॉर्ड कर उस शख्स को धमकाया जाता है कि पैसे न दिए तो वीडियो वायरल कर दी जाएगी. इस तरह से स्कैम करने के लिए रैंडम नंबरों लोगों को वीडियो कॉल किया जाता है. कॉल में हाफ न्यूड लड़कियां नजर आती हैं और इसका स्क्रीन शॉट या वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी जाती है.
ये बातें जानकर न आएं झांसे में
- अनजान व्यक्ति आपको कॉल मैसेज कर लुभावना ऑफर देता है, किसी सर्विस के ब्लॉक होने का भय दिखाता है, ऑनलाइन खरीदारी या व्यक्तिगत जानकारी देकर आप को विश्वास में लेता है और इस तरीके से लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं.
- किसी भी सूरत में अनजान कॉलर से अपने फोन पर बैंक से जुड़ी निजी जानकारी आधार का नंबर या पैन कार्ड की जानकारी एटीएम का ओटीपी कतई साझा ना करें.
- बीमा, फाइनेंस, किश्त, लोन, केवाईसी अपडेट, सिम ब्लॉक होना, लॉटरी लगी है, कौन बनेगा करोड़पति, लकी ड्रॉ जैसे फोन कॉल या मैसेज के झांसे में बिल्कुल ना आए
- लोन एप के झांसे में भी ना आए क्योंकि ऐसे में जानकारी हासिल हो जाने के बाद ऐप के संचालक लोगों को ब्लैकमेल करते पाए गए हैं.
- अनजान व्यक्ति के कहने पर किसी भी एप्लिकेशन जैसे क्विक सपोर्ट, एनी डेस्क टीम व्यूवर को इन्स्टॉल ना करें. इससे फोन या कंप्यूटर हैक हो सकता है.
- अनजान नंबर से आए लिंक को कभी क्लिक ना करें, रजिस्ट्रेशन अथवा अकाउंट टेस्ट करने के नाम से 10 रुपए की राशि ट्रांसफर कर दिजिए इस तरह की बातें ठग करते हैं.
- अनजान नंबर की वीडियो कॉल ना उठाएं फोन उठाते ही आप ब्लैक मेलिंग के शिकार हो सकते हैं . सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचें.
- ओएलएक्स जैसी वेबसाइट पर आर्मी मैन, सीआरपीएफ, बीएसएफ फोर्स से जुड़ा हुआ व्यक्ति बताकर लोग सामान बेचने की बात कहकर ठगी करते हैं.
- क्यूयार कोड स्कैन भेजकर रुपए देने की बात कही जाती है, जबकि इससे पेमेंट आपके खाते से कटकर कोड वाले खाते में चली जाएगी.
- गूगल पर कस्टमर केयर पर नंबर सर्च करते वक्त सावधानी बरतें कस्टमर केयर नंबर के लिए हमेशा संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर ही जाएं. +92, 440-846922-920 या 940 जैसे नंबर से कॉल आने पर रिसीव न करें ये ठग गैंग के नंबर्स हैं.
ये भी पढ़ें-Nude Video Call: कुल्लू के एक व्यक्ति से 15 लाख 88 हजार रुपये की ठगी