हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NSUI हमीरपुर ने यूपी गैंगरेप मामले को लेकर किया प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी देने की उठाई मांग - एनएसयूआई ने हमीरपुर में किया प्रदर्शन

यूपी गैंगरेप मामले को लेकर एनएसयूआई ने हमीरपुर में धरना प्रदर्शन किया. स दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की.इस दौरान उन्होंने चेताया कि यदि जल्द ही इस मामले में निष्पक्षता से कार्रवाई नहीं की गई तो एनएसयूआई देशभर में उग्र आंदोलन करेगी.

NSUI protests in hamirpur regarding UP gangrape case
फोटो

By

Published : Sep 30, 2020, 6:19 PM IST

हमीरपुरः यूपी गैंगरेप के आरोपियों को फांसी दिलाने के लिए एनएसयूआई हमीरपुर ने गांधी चौक में प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

गौरतलब है कि यूपी के हाथरस में हुए घिनौने गैंगरेप के आरोपियों ने रेप के बाद पीड़िता की जीभ काट दी. इसके अलावा उसकी रीड़ की हड्डी भी तोड़ दी थी. पीड़िता कई दिनों तक अपनी जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ती रही, लेकिन आखिर में पीड़िता ने दम तोड़ दिया.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहा कि यूपी सरकार ने इस मामले में लापरवाही बरती है. इस दौरान उन्होंने चेताया कि यदि जल्द ही इस मामले में निष्पक्षता से कार्रवाई नहीं की गई तो एनएसयूआई देशभर में उग्र आंदोलन करेगी.

एनएसयूआई का आरोप है कि योगी सरकार ने पीड़िता को सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया. पीड़िता को ऐम्स भेजने के लिए 12 दिनों का समय लिया क्यों लिया गया इस पर भी सवाल खड़ा किया है.

उन्होंने कहा कि पीड़िता के शव को रात में जलाने पर भी सवाल खड़े किए है. इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाई जाए.

ये भी पढ़ेंःआईजीएमसी शिमला में कोरोना से 2 लोगों की मौत, घनाहटी व नाहन के व्यक्ति ने तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details