हमीरपुर: जिला के गांधी चौक पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर की अगुवाई में बुधवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही यूजीसी की गाइडलाइन को जलाकर इसे वापस लेने की मांग की.
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना सकंट काल में प्रदेश सरकार छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है, इसलिए सरकार को यूजीसी की गाइडलाइन वापस लेनी होंगी. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई लंबे समय से छात्रों को प्रमोट करने और अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त अंक देने की मांग कर रही है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को नहीं माना रही है, बल्कि दूसरे राज्यों की सरकारों ने उनकी मांगों को मान लिया है.