हमीरपुर: एनएसयूआई हमीरपुर जिला में दोबारा मिशन तिरंगा शुरू करेगा. इसके लिए जल्द ही उपायुक्त हमीरपुर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. अगर समस्या हल नहीं हुई, तो एनएसयूआई मिशन तिरंगा अभियान को अपने लेवल पर पूरा करेगा.
बता दें कि एनएसयूआई हमीरपुर ने मार्च महीने में मिशन तिरंगा को लेकर धरना-प्रदर्शन और तत्काल उपायुक्त हमीरपुर को ज्ञापन भी सौंपा था. एनएसयूआई के प्रदेश सचिव टोनी ठाकुर ने कहा कि मार्च महीने में तिरंगा मिशन शुरू किया गया था. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से वह लोगों के बीच नहीं जा सके. अब वह लोगों के बीच जाएंगे और तिरंगा मिशन को आगे बढ़ाएंगे.