हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में अब इंगलिश के साथ हिंदी भाषा के माध्यम में भी बीटेक की पढ़ाई करवाई जाएगी. यह जानकारी तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने शासक मंडल (बीओजी) में दी. कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि द्विभाषा में बीटेक की पढ़ाई करवाने वाला तकनीकी विवि पहला विश्वविद्यालय होगा.
तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर की बीओजी की बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में हुई. तकनीकी विवि की बीओजी की 25वीं बैठक नए परिसर दड़ूही में आयोजित की गई. बैठक में तकनीकी विवि के शैक्षणिक परिषद में मंजूर सभी प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई. इसके अलावा बीओजी में तकनीकी विवि के ऑफ कैंपस लाहुल-स्पीति में इस सत्र में एमबीए (पर्यटन) की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है.