हमीरपुरः पूरे देश में लगातार सामने आ रहे कोरोना वायरस फैलने के मामलों से हर कोई स्तब्ध है. हालांकि उपमण्डल बड़सर में अभी तक कोरोना के संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है. लेकिन फिर भी लोगों में डर का माहौल साफ देखा जा सकता हैं.
सबसे बड़ा डर लोगों को प्रवासियों के बिहार, यूपी, नेपाल आदि राज्यों में आने जाने को लेकर हैं. उपमण्डल बड़सर में रह रहे हजारों प्रवासियों में से कई लोग होली का त्यौहार मनाकर वापस लौटे हैं.
मीडिया ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के ध्यान में मामला लाये जाने पर इलाके में छानबीन की गई है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम नें प्रवासियों के ठिकानों पर जाकर हाल ही में बाहरी राज्यों से लौटे लोगों के बारे जांच पड़ताल की जा रही हैं.
हालांकि दिन का समय होने पर अधिकतर प्रवासी अपने काम धन्धें के लिए निकल चुके थे. प्रवासियों के ठिकानों पर पहुंची टीम उनके रहने के ठिकानों पर गन्दगी देखकर हैरान रह गई. जिस पर उन्हें साफ सफाई करने व बीमार तथा हाल ही में लौटे प्रवासियों के बारे जानकारी देने के आदेश दिए गए. बाजार में भी खाद्य सामग्री बेच रहे प्रवासियों को साफ सफाई रखने व मास्क, ग्लब्ज आदि का उपयोग करने के निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ेंःकोरोना वायरस के चलते शिमला पार्किंग स्थलों को किया सेनेटाइज, लोगों को किया जा रहा जागरूक