हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को प्रशिक्षण देगा एनआईटी हमीरपुर, संस्थान ने गठित की कमेटी

एनआईटी हमीरपुर (NIT Hamirpur) अब सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को कैपेसिटी बिल्डिंग की ट्रेनिंग देगा. इसके लिए प्रशिक्षण देगा. इसके लिए एनआईटी हमीरपुर ने कमेटी भी गठित कर दी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के सुझावों के बाद एनआईटी हमीरपुर में यह पहल की (NIT Hamirpur will give training to teachers) है. पढ़ें पूरी खबर...

एनआईटी हमीरपुर
एनआईटी हमीरपुर

By

Published : Jul 29, 2022, 3:36 PM IST

हमीरपुर:एनआईटी हमीरपुर (NIT Hamirpur) में सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) सुझावों के बाद एनआईटी हमीरपुर में यह पहल की (NIT Hamirpur will give training to teachers) है. पिछले दिनों जिला प्रशासन इस बाबत एनआईटी हमीरपुर और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. अब जिला प्रशासन से बैठक के बाद एनआईटी हमीरपुर इस कार्य के लिए कमेटी गठित कर दी है.

फिजिक्स केमिस्ट्री और गणित विषयों के विशेषज्ञों की एक कमेटी गठित की गई है. अब जल्द ही सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को प्रतियोगी परीक्षाओं की पढ़ाई के लिए ट्रेंड किया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले महीने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर एनआईटी हमीरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कार्यक्रम के मंच से एनआईटी हमीरपुर के सामाजिक और शिक्षा के प्रति दायित्वों के निर्वहन को लेकर आवाहन किया था.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सुझाव का समर्थन करते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनआईटी हमीरपुर प्रबंधन को इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए थे. इन निर्देशों के बाद संस्थान सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए प्रयासों में जुटा है. एनआईटी के निदेशक प्रो. एचएम सूर्यवंशी ने कहा कि एनआईटी संस्थान स्कूल अध्यापकों के लिए फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ विषयों पर शोर्ट टर्म कोर्स करवाने के लिए प्लान तैयार कर रहा है.

इसके लिए कमेटी भी गठित कर दी गयी है, ताकि स्कूल अध्यापक बच्चों का सही तरीके से मार्गदर्शन कर सकें. उन्होंने कहा कि फजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ विषयों के साथ-साथ प्रैक्टिकल और न्यूमेरिकल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा सके यह मुख्य उद्देश्य है. इस कार्य के लिए कमेटी भी गठित कर दी गई है और यह कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. स्कूलों में और एनआईटी हमीरपुर में अवकाश के चलते यह कार्य शुरू नहीं हो पाया था. लेकिन अब जल्द ही इस कार्य को शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details