हमीरपुर:एनआईटी हमीरपुर (NIT Hamirpur) में सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) सुझावों के बाद एनआईटी हमीरपुर में यह पहल की (NIT Hamirpur will give training to teachers) है. पिछले दिनों जिला प्रशासन इस बाबत एनआईटी हमीरपुर और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. अब जिला प्रशासन से बैठक के बाद एनआईटी हमीरपुर इस कार्य के लिए कमेटी गठित कर दी है.
फिजिक्स केमिस्ट्री और गणित विषयों के विशेषज्ञों की एक कमेटी गठित की गई है. अब जल्द ही सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को प्रतियोगी परीक्षाओं की पढ़ाई के लिए ट्रेंड किया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले महीने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर एनआईटी हमीरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कार्यक्रम के मंच से एनआईटी हमीरपुर के सामाजिक और शिक्षा के प्रति दायित्वों के निर्वहन को लेकर आवाहन किया था.