हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फिर छाए एनआईटी हमीरपुर के होनहार, विश्वस्तरीय क्वांटम कंप्यूटिंग प्रतियोगिताओं में मनवाया लोहा - Physics Department in NIT Hamirpur

एनआईटी हमीरपुर के भौतिकी और फोटोनिक्स विज्ञान विभाग के तीन छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय पर प्रदेश और देश का नाम चमकाया (NIT Hamirpur Students) है. तीनों छात्रों ने विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के साथ ही शीर्ष स्थान हासिल कर उपलब्धि हासिल की है. ये सभी छात्र बीटेक इंजीनियरिंग भौतिकी शाखा के हैं. पढ़ें पूरी खबर...

एनआईटी हमीरपुर के होनहार
एनआईटी हमीरपुर के होनहार

By

Published : Aug 9, 2022, 7:35 AM IST

हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर के भौतिकी और फोटोनिक्स विज्ञान विभाग के तीन छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय पर प्रदेश और देश का नाम चमकाया (NIT Hamirpur Students) है. तीनों छात्रों ने विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के साथ ही शीर्ष स्थान हासिल कर उपलब्धि हासिल की है. हाल में ही राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के भौतिकी और फोटोनिक्स विज्ञान विभाग में शुरू किए गए हुए बीटेक इंजीनियरिंग भौतिकी शाखा (Physics Department in NIT Hamirpur) के तीन छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल की है.

बीटेक (इंजीनियरिंग भौतिकी) तृतीय वर्ष के छात्र उत्तम कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी प्रतियोगिता में भाग लिया. इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से भाग लेने वाले प्रतिभागियों का खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी के विषय पर बुनियादी ज्ञान से लेकर सबसे विषय की गहराई की समझ का परीक्षण किया गया. इस प्रतियोगिता में उत्तम कुमार ने शीर्ष सात प्रतिशत प्रतिभागियों में जगह बनाकर रजत पदक हासिल किया है.

वहीं, बीटेक (इंजीनियरिंग भौतिकी) के द्वितीय वर्ष के छात्र अश्मित गुप्ता ने वाशिंगटनए डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, संयुक्त राज्य अमेरिका में वूमेनियम फाउंडेशन के ग्लोबल क्वांटम कंप्यूटिंग और उद्यमिता कार्यक्रम में भाग लिया. अश्मित ने रिकार्ड टाइम में सफलतापूर्वक क्वांटम कम्प्यूटिंग और प्रोग्रामिंग मॉड्यूल पूरा किया. इस बड़े आयोजन में भाग लेने के लिए उन्हें इस फाउंडेशन से छात्रवृत्ति मिली और उन्हें डिप्लोमा से सम्मानित किया गया.

जबकि बीटेक (इंजीनियरिंग भौतिकी) तृतीय वर्ष के छात्र यश उपाध्याय को क्वांटम कंप्यूटेशन एंड ओपन क्वांटम सिस्टम्स पर प्रतिष्ठित कालिप्सो स्कूल में भाग लेने के लिए दुनिया भर के हजारों आवेदनों में से चुना गया था, जोकि 5 से 9 सितंबर, 2022 तक गोजो, माल्टा में आयोजित किया जायेगा. विश्व स्तर की इस प्रतियोगिता में क्वांटम कंप्यूटेशन एंड ओपन क्वांटम सिस्टम्स पर दुनियाभर के प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्र हिस्सा लेंगे.

गौरतलब है कि 2020 में एनआईटी हमीरपुर में बीटेक इंजीनियरिंग भौतिकी विषय को शुरू किया गया था. वर्तमान समय में क्वांटम कंप्यूटिंग के क्षेत्र (Global quantum computing competition) में अंतर्राष्ट्रीय पर स्टूडेंट अधिक रुचि ले रहे है. एनआईटी हमीरपुर के छात्र इस क्षेत्र में विश्व स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने में पहली दफा कामयाब हुए हैं. यह सभी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details