हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NIT Hamirpur के छात्र को मिला 1 करोड़ 12 लाख का पैकेज, प्रतीक ने खोले सफलता के राज

एनआईटी हमीरपुर (NIT Hamirpur) के छात्र बहुराष्ट्रीय कंपनियों में करोड़ों रुपये के उच्च वेतन पैकेज की नौकरियां लगातार हासिल कर रहे हैं. अब बी.टेक (computer science and engineering) के अंतिम वर्ष के छात्र प्रतीक भरत शर्मा को अमेजॉन बर्लिन से वार्षिक 1.12 करोड़ रुपये वेतन पैकेज के साथ ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिला है. प्रतीक ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए अपनी इस सफलता के राज खोले हैं.

By

Published : Nov 10, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 6:18 PM IST

Prateek Bharat Sharma got one crore twelve lakhs package
एनआईटी हमीरपुर के छात्र को एक करोड़ से अधिक का पैकेज

हमीरपुर: अमेजॉन बर्लिन (Amazon Berlin) में 1 करोड़ 12 लाख का पैकेज हासिल करने वाले बीटेक फाइनल ईयर (btech final year) की पढ़ाई कर रहे एनआईटी हमीरपुर के छात्र प्रतीक भरत शर्मा (nit hamirpur student prateek bharat sharma) ने अपनी सफलता के राज खोले हैं. हमीरपुर में बुधवार को मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने यह खुलासा किया है. प्रतीक ने कोरोनाकाल को चुनौती बना कर इसे एक अवसर के रूप में इस्तेमाल किया है. प्रतीक मानते हैं कि ऑनलाइन माध्यम से डिग्री की पढ़ाई तो प्रभावित हुई है, लेकिन उन्हें इंटर्नशिप और इंटरव्यू से जुड़ी पढ़ाई करने का इससे अधिक समय मिला है.

प्रतीक कहना है कि कोरोना की वजह से घर से ही कक्षाएं लगने के कारण उन्हें तैयारी के लिए अधिक समय मिल गया, जिस वजह से दिन में 3 से 4 घंटे तक पढ़ाई करने के बाद उन्हें यहां सफलता मिली है. वह लगातार कोडिंग के प्रॉब्लम को सॉल्व करते थे. इंटरव्यू के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी के साथ हुए इंटरव्यू में पहले व्यवहारिक दक्षता को लेकर सवाल किए गए. इसके बाद सब्जेक्टिव में कोडिंग (Coding in Subjective) से जुड़े हुए अधिकतर सवालों को पूछा गया.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की छठा वेतन आयोग लागू करने की मांग, जानिए क्या लगाया सरकार पर आरोप

बता दें कि बी.टेक (computer science and engineering, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के अंतिम वर्ष के छात्र प्रतीक भरत शर्मा को अमेजॉन बर्लिन से वार्षिक 1.12 करोड़ रुपये वेतन पैकेज के साथ ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिला है. प्रतीक की माता सुमन लता राजकीय उच्च-माध्यमिक विद्यालय, जोल सप्पर, जिला हमीरपुर में शिक्षिका हैं. प्रतीक हमीरपुर जिले के ही धनेड पंचायत के लिंगवीं गांव के रहने वाले हैं. प्रतीक जब सातवीं क्लास में पढ़ते थे तब उनके सिर से पिता का साया उठ गया.

पिता राजकुमार सेना में नौकरी करते थे. प्रतीक ने केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर (Kendriya Vidyalaya Hamirpur) में जमा दो तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्होंने जेईई को क्रैक कर एनआईटी हमीरपुर में दाखिला लिया. प्रतीक साल 2018 में सीबीएससी के जमा दो के नतीजों में हिमाचल में टॉपर रहे हैं.

इससे पहले भी दो छात्रों को मिले हैं एक करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज:बता दें कि पहले ब्लूमबर्ग यूएस में एनआईटी हमीरपुर के छात्र निशात हाडा को रिकॉर्ड एक करोड़ 51 लाख और सभ्या सूद को अमेजॉन यूके में एक करोड़ 9 लाख के सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट मिली थी. इसके अलावा एनआईटी हमीरपुर के एक दर्जन छात्रों को अमेजॉन इंडिया में 30 लाख से अधिक के पैकेज पर प्लेसमेंट मिल चुकी है. अब बी.टेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के अंतिम वर्ष के छात्र प्रतीक भारत शर्मा को अमेजॉन बर्लिन से वार्षिक 1.12 करोड़ रुपये वेतन पैकेज के साथ ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिला है. उन्हें गूगल कंपनी से ऑफ-कैंपस ऑफर और पेटीएम से ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ऑफर भी मिला है.

ये भी पढ़ें:एजुकेशन हब हमीरपुर के बच्चों में उत्साह, पहले दिन स्कूल पहुंचे 50 फीसदी स्टूडेंट्स

Last Updated : Nov 10, 2021, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details