हमीरपुर:मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में कथित तौर पर गलत टीका लगाने से दो दिन की नवजात बच्ची की मौत हो गई है. मामले में बच्ची के माता पिता ने सदर थाना हमीरपुर में शिकायत की है. परिजनों का आरोप है कि उनकी बच्ची की सेहत ठीक थी और मां बेटी को डिस्चार्ज करने की बात डॉक्टर की तरफ से की गई (Newborn girl dies in Medical College Hamirpur) थी. परिजनों ने यह भी दावा किया है कि जो टीका किसी अन्य बच्चे को लगाया जाना था वह गलती से मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने उनकी बेटी को लगा दिया जिससे उनकी बच्ची की मौत हो गई.
गलत टीका लगाने का लगाया आरोप: बता दे यह मामला वीरवार देर शाम का है. साढ़े छह बजे के करीब बच्ची को टीका लगाया गया और पांच मिनट के बाद ही बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने इसके बाद पुलिस में शिकायत दी. परिजनों की तरफ से शिकायत लिखने के बाद सदर थाना की टीम अस्पताल से लौट गई, लेकिन इसके बाद भी यहां पर शिकायत करने वाले लोगों की शिकायत कम नहीं हुई. बताया जा रहा है कि देर रात नन्ही बच्ची के परिजनों को घर जाने के लिए 108 और 102 एंबुलेंस तक मुहैया नहीं हुई. जिस वजह से यह लोग देर रात तक अस्पताल में भटकते रहे.
मामले में एफआईआर दर्ज: मृत नन्ही बच्ची को लेकर सरकाघाट गाहर निवासी विशन दत्त ने मेडिकल कॉलेज पर लापरवाही के आरोप लगाए है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के एमएस डॉक्टर रमेश चौहान का कहना है कि मामले में जांच की जाएगी उसके बाद भी कुछ कहा जा सकता है. वहीं, सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ संजीव गौतम ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में आगामी छानबीन की जा रही है.