हमीरपुरः जिला में नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने की. महासंघ के संस्थापक नरेश ठाकुर बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक की शुरूआत में वार्षिक कैलेंडर का अनावरण किया गया. इसके साथ ही शिमला के पदाधिकारियों की ओर से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री का अनावरण संस्थापक नरेश ठाकुर ने किया.
सोशल मीडिया पर मांग उठाने की अपील
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली के लिए मांग को बुलंद किया जा रहा है. संगठन के सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर कई पेज और चैनल बनाए गए हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को और भी मजबूत किया जा सकता है. उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों से अपील की है कि सोशल मीडिया के माध्यम से मांगों को लेकर आवाज बुलंद करें.