हमीरपुर:वीरभूमि हमीरपुर जिले का एक और सबूत मां भारती की सेवा में शहीद हो गया है. हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के सुरेंद्र ढटवालिया ने शहादत पाई है. बता दें कि मंगलवार को युद्धपोत आईएनएस (INS Ranvir explosion) में हुए विस्फोट में 3 जवानों की दुख मौत हो गई थी.
इस विस्फोट में हिमाचल प्रदेश के जिला (INS Ranvir internal compartment explosion) हमीरपुर के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत सठवीं के सपूत सुरेंद्र ढटवालिया भी इस हादसे में शहीद हो गए हैं. यह हादसा मुंबई डॉकयार्ड पर पेश आया था.
जानकारी के अनुसार भारतीय नौसेना में एमसीपीओ रैंक के अधिकारी सुरेंद्र ढटवालिया युद्धपोत हादसे में शहीद हो गए हैं. शहादत के समाचार के बाद उनके पैतृक गांव सठवीं में शोक की (navy officer surinder died) लहर छा गई है. हर दुखद हादसे के बारे में सुनकर स्तब्ध हो गया है.