हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HAMIRPUR: दिव्यांगों के लिए सुविधा मुहैया करवाए प्रशासन, प्राकृतिक दिव्यांग संघ ने DC को सौंपा ज्ञापन - Ramp facility for disable People

उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर (Deputy Commissioner's Office Hamirpur) सहित जिला के अन्य विभागीय कार्यालयों में दिव्यांगों के लिए रैंप की सुविधा मुहैया करवाने (Ramp facility for disable) सहित अन्य मांगों को लेकर प्राकृतिक दिव्यांग संघ के (Naturally Handicapped Association) प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उपायुक्त देव श्वेता बनिक (DC Dev Shweta Banik) को मांग पत्र सौंपा. इस दौरान संघ ने उपायुक्त को विकलांगों को कार्यालय में आ रही परेशानी से अवगत भी करवाए.

Naturally Handicapped Association
प्राकृतिक दिव्यांग संघ

By

Published : Nov 24, 2021, 7:42 PM IST

हमीरपुर:उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर सहित (Deputy Commissioner's Office Hamirpur) जिला के अन्य विभागीय कार्यालयों में दिव्यांगों के लिए रैंप की (Ramp facility for disable People) सुविधा मुहैया करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्राकृतिक दिव्यांग संघ के प्रतिनिधिमंडल (Naturally Handicapped Association) ने बुधवार को उपायुक्त देवश्वेता बनिक को मांग पत्र सौंपा. जिला प्रधान राजेंद्र सिंह सिपहिया की अगुवाई में प्राकृतिक दिव्यांग संघ ने उपायुक्त को विकलांगों को कार्यालय (DC Dev Shweta Banik) में आ रही परेशानी से अवगत भी करवाए.

इस दौरान संघ ने उपायुक्त से उनकी समस्याओं के जल्द निपटारे की मांग उठाई. संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि हमीरपुर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सहित अन्य विभागीय कार्यालयों में अघिकारियों के दफतर तक पहुंचने के लिए दिव्यांगों को पहुंचने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है, क्योंकि अधिकतर कार्यालय दूसरी मंजिल में है और कार्यालयों में रैंप का प्रावधान नहीं किया गया है. ऐसे में प्राकृतिक दिव्यांग संघ ने इन मुद्दों को लेकर उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा.

संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बस स्टैंड हमीरपुर (Bus Stand Hamirpur) में बनाए गए प्रतीक्षालय में गांदगी फैलाने व लोकमित्र केन्द्रों में विकलांगों से प्रशासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे वसूलने की शिकायत भी की. जिला प्रधान राजेंद्र सिंह सिपहिया ने उपायुक्त को 8 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और जल्द समस्याओं की हल करने की मांग उठाई.

प्राकृतिक दिव्यांग संघ के जिला प्रधान राजेंद्र सिंह सिपहिया ने कहा कि दिव्यांगों को सरकारी कार्यालयों में अपनी समस्याओं (Problems of Handicapped) को हल करवाने के लिए आए दिन आना पड़ता है, मगर अधिकतर कार्यालयों में रैंप व व्हीलचेयर की सुविधा न होने के चलते उन्हें परेशानी होती है. जिसके बारे में उपायुक्त को अवगत करवाया गया है. उन्होंने दिव्यांगों को आ रही विभिन्न समस्याओं को जल्द हल करने की मांग उठाई.

ये भी पढ़ें:HAMIRPUR: हिमाचल में भरे जाएंगे ड्राइंग मास्टर के 50 पद, काउंसलिंग की तिथियां घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details