हमीरपुर:उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर सहित (Deputy Commissioner's Office Hamirpur) जिला के अन्य विभागीय कार्यालयों में दिव्यांगों के लिए रैंप की (Ramp facility for disable People) सुविधा मुहैया करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्राकृतिक दिव्यांग संघ के प्रतिनिधिमंडल (Naturally Handicapped Association) ने बुधवार को उपायुक्त देवश्वेता बनिक को मांग पत्र सौंपा. जिला प्रधान राजेंद्र सिंह सिपहिया की अगुवाई में प्राकृतिक दिव्यांग संघ ने उपायुक्त को विकलांगों को कार्यालय (DC Dev Shweta Banik) में आ रही परेशानी से अवगत भी करवाए.
इस दौरान संघ ने उपायुक्त से उनकी समस्याओं के जल्द निपटारे की मांग उठाई. संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि हमीरपुर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सहित अन्य विभागीय कार्यालयों में अघिकारियों के दफतर तक पहुंचने के लिए दिव्यांगों को पहुंचने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है, क्योंकि अधिकतर कार्यालय दूसरी मंजिल में है और कार्यालयों में रैंप का प्रावधान नहीं किया गया है. ऐसे में प्राकृतिक दिव्यांग संघ ने इन मुद्दों को लेकर उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा.