हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

व्यापारियों के हित में सुजानपुर के होली मेले को 10 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय: अनुराग ठाकुर - Sujanpur Holi fair

केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल और युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर होली मेले को व्यापारियों के हित में 10 अप्रैल तक बढ़ाने की जानकारी दी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों से कोरोना आपदा की मार इस मेले पर भी पड़ी है. उन्होंने कहा कि पिछली बार यह मेला सिर्फ चार दिन चल पाया था, जिसके चलते व्यापारियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था. इस बार यह मेला सुचारु रूप से चल सके और यहां अच्छा कारोबार हो, इसके लिए व्यापारियों की ओर से मेले की अवधि बढ़ाने के लिए व्यापक अनुरोध किया गया. इसे ध्यान में रखते हुए अब मेले की अवधि को 10 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

National Level Sujanpur Fair
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और पूर्व सीएम धूमल (फाइल फोटो).

By

Published : Apr 4, 2022, 8:39 PM IST

हमीरपुर:केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल और युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर होली मेले को व्यापारियों के हित में 10 अप्रैल तक बढ़ाने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर राष्ट्र स्तरीय होली मेले के लिए प्रसिद्ध है. यह मेला न सिर्फ हमारी सांस्कृतिक चेतना को जीवंत रखता है, बल्कि हमारे पारंपरिक त्योहार को भी सामूहिकता के साथ उल्लासपूर्वक मानने का माध्यम बनता है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Union Minister Anurag Singh Thakur) ने कहा कि राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर मेला (National Level Sujanpur Fair) व्यापारिक गतिविधियों का भी बड़ा केंद्र है. यहां दूर-दूर से आने वाले व्यापारियों, हस्तकला में दक्ष कारीगरों के स्टॉल सदैव आकर्षण का केंद्र रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों से कोरोना आपदा की मार इस मेले पर भी पड़ी है.

उन्होंने कहा कि पिछली बार यह मेला सिर्फ चार दिन चल पाया था, जिसके चलते व्यापारियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था. इस बार यह मेला सुचारु रूप से चल सके और यहां अच्छा कारोबार हो, इसके लिए व्यापारियों की ओर से मेले की अवधि बढ़ाने के लिए व्यापक अनुरोध किया गया. इसे ध्यान में रखते हुए अब मेले की अवधि को 10 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से इसकी समुचित तैयारी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें-सुजान लोगों की नगरी में होली उत्सव का इतिहास 300 साल पुराना, जानें क्या है यहां की अनूठी परंपरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details