हमीरपुर:केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल और युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर होली मेले को व्यापारियों के हित में 10 अप्रैल तक बढ़ाने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर राष्ट्र स्तरीय होली मेले के लिए प्रसिद्ध है. यह मेला न सिर्फ हमारी सांस्कृतिक चेतना को जीवंत रखता है, बल्कि हमारे पारंपरिक त्योहार को भी सामूहिकता के साथ उल्लासपूर्वक मानने का माध्यम बनता है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Union Minister Anurag Singh Thakur) ने कहा कि राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर मेला (National Level Sujanpur Fair) व्यापारिक गतिविधियों का भी बड़ा केंद्र है. यहां दूर-दूर से आने वाले व्यापारियों, हस्तकला में दक्ष कारीगरों के स्टॉल सदैव आकर्षण का केंद्र रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों से कोरोना आपदा की मार इस मेले पर भी पड़ी है.