हमीरपुर:राष्ट्रीय होली उत्सव सुजानपुर सुजानपुर में हिमाचल के कलाकारों को अधिक तवज्जो दी गई है. उपायुक्त एवं राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2022 आयोजन समिति की अध्यक्ष देवश्वेता बनिक ने मंगलवार को हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह जानकारी दी है. राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2022 आयोजन समिति की अध्यक्ष देवश्वेता बनिक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में भाग लेंगे.
उपायुक्त ने बताया कि (DC Devshweta Banik) होली उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण हिमाचल प्रदेश पुलिस का मशहूर ऑर्केस्ट्रा 'हार्मनी ऑफ द पाइन्स' होगा. इसके अलावा सारेगामापा फेम पायल ठाकुर और हिमाचल के अन्य लोक कलाकार भी कार्यक्रम में प्रस्तुती देंगे. देबश्वेता बनिक ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 18 मार्च को होली उत्सव का समापन करेंगे.
राष्ट्रीय होली उत्सव सुजानपुर में ये हिमाचली कलाकार देंगे प्रस्तुति, जानें सांस्कृतिक संध्या का शेड्यूल - हार्मनी ऑफ द पाइन्स
सुजानपुर का ऐतिहासिक चार दिवसीय राष्ट्रीय होली उत्सव (National Holi Festival Sujanpur) 15 मार्च से शुरू हो रहा है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर उत्सव का शुभारंभ करेंगे. उपायुक्त एवं राष्ट्रीय होली उत्सव के आयोजन समिति की अध्यक्ष देवश्वेता बानिक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में भाग लेंगे. वहीं, उन्होंने बताया कि उत्सव की चारों सांस्कृतिक संध्याओं में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए हिमाचल प्रदेश के लोक कलाकारों को अधिक तवज्जो दी गई है.
उपायुक्त ने बताया कि उत्सव की चारों सांस्कृतिक संध्याओं में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के (cultural evening schedule Holi Festival Sujanpur) लिए हिमाचल प्रदेश के लोक कलाकारों को अधिक से अधिक समय दिया जाएगा. 16 मार्च को दूसरी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य आकर्षण नितिश राजपूत और इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार होंगे. 17 मार्च को इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा और कुमार साहिल मुख्य आकर्षण होंगे. अंतिम संध्या में 18 मार्च को डांस ऑन व्हील्स के अतिरिक्त इंडियन आइडल फेम अंकुश भारद्वाज और सारेगामापा फेम हेमंत बृजवासी अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे.
ये भी पढ़ें :किन्नौर: जेएसडब्ल्यू करछम जलविद्युत परियोजना क्षेत्र में दिखा तेंदुआ, सीसीटीवी में हुआ कैद