हमीरपुरः वर्तमान समय में गौशालाओं में गायों की संख्या अत्यधिक हो गई है. सरकार हर जिला में गौ सेंचुरी खोलने के लिए प्रयासरत है, लेकिन अभी तक जमीन पर ऐसा कुछ दिख नहीं रहा है.
हालांकि, प्रदेश सरकार के निर्देशों पर सभी संबंधित जिला के प्रशासन इस कार्य के लिए जुटे हैं, लेकिन जमीन संबंधित एवं अन्य दिक्कतें पेश आने से इस कार्य को अभी तक मुकम्मल नहीं किया जा सका है.
गाय पालन के प्रति जागरूक
इन हालातों में गाय पालन को लेकर लोगों को जागरूक करने की अपील गौशाला के संचालकों की तरफ से की जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष नारायण सेवा समिति हमीरपुर के रसील सिंह मनकोटिया ने कहा कि लोगों को गाय पालन के प्रति जागरूक होने की जरूरत है.
किसानों को खेती में मिलेगा लाभ
गाय पालन से जहां एक तरफ घर में खुशहाली आएगी तो वहीं, दूसरी ओर आर्थिक संपन्नता भी होगी. उन्होंने कहा कि गाय को हिंदू समाज में मां का दर्जा प्राप्त है. किसान गाय गौ पालन जरूर करना चाहिए. इससे खेती में भी लाभ मिलेगा.
गायों को पालने की अपील
सरकार की तरफ से गौ सेंचुरी खोलने के प्रयास तो किए जा रहे हैं, लेकिन लंबे समय से जारी यह कवायद अभी तक हमीरपुर जिला में पूरी नहीं हो पाई है. ऐसे में जिला के गौशालाओं में गायों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. अब गौशाला संचालक भी लोगों से गायों को पालने की अपील कर रहे हैं, ताकि सड़कों पर गोधन नजर ना आए.
ये भी पढ़ें:कुल्लू: 28 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार