हमीरपुर:ग्राम पंचायत धलोट के भुराण गांव की महिला ने पंचायत प्रधान और सचिव पर बीपीएल सूची से जबरन गलत तरीके से उसके परिवार का नाम काटे जाने के आरोप लगाए हैं. इस सिलसिले में महिला ने मंगलवार को डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक को शिकायत सौंपते हुए उनसे गुहार लगाई कि बीपीएल सूची से उसका नाम ना काटा जाए.
महिला का कहना है कि उसका 6 साल का बेटा है, जिसका इलाज आईजीएमसी शिमला में कराया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही पंचायत में ग्राम सभा हुई थी, लेकिन उसमें उनका नाम नहीं काटा गया था. ग्राम सभा में मौजूद लोगों, वार्ड पंच, प्रधान और उप प्रधान ने नाम काटने से इनकार किया था, लेकिन उसी शाम करीब पांच बजे के बाद पंचायत सचिव और प्रधान ने बीपीएल सूची से उनका नाम काट दिया. महिला का कहना है कि हर महीने इलाज के लिए जब वह अस्पताल में जाते हैं तो बीपीएल का कार्ड उनके काम आता है. अगर यह बीपीएल का कार्ड नहीं होगा तो हर महीने उन्हें बच्चे के इलाज के लिए 10 से 15 हजार खर्च करना पड़ेगा.
महिला बंदना देवी का कहना है कि लोगों को उन्हें सस्ते राशन के कोई भूख नहीं है. 6 साल के बेटे का इलाज चल रहा है, जिसके लिए बीपीएल कार्ड की उनको सख्त जरूरत है. इस कार्ड के सहारे ही बेटे का उपचार चल रहा है, यदि बीपीएल सूची से उनका नाम काट दिया जाता है तो वह बच्चे का उपचार भी नहीं करवा पाएंगे.