हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नगर परिषद नादौन, ग्राम पंचायत पुतरियाल और जलाड़ी के कुछ क्षेत्र सील, आदेश जारी - hamirpur news

नगर परिषद क्षेत्र नादौन में बस स्टैंड और इसकी सभी दुकानें, अप्पर बाजार में सुलभ शौचालय से हनुमान मंदिर तक का क्षेत्र और नेशनल हाईवे नंबर-70 पर शुलभ शौचालय के आसपास सब्जी व अन्य सभी दुकानें भी कंटेनमेंट जोन के दायरे में रहेंगी. इसके अलावा ग्राम पंचायत जलाड़ी के वार्ड नंबर 7 में पोसवाल सर्विस सेंटर के दक्षिण में स्थित गांव हरमंदिर मंडियाला और भरमोटी-हरमंदिर सड़क तक का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

containment zone in hamirpur
हमीरपुर में कंटेनमेंट जोन

By

Published : Aug 8, 2020, 7:16 PM IST

हमीरपुर: कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के बाद नगर परिषद नादौन, ग्राम पंचायत पुतरियाल और जलाड़ी के कुछ क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. एसडीएम नादौन विजय कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

आदेशों के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र नादौन में बस स्टैंड और इसकी सभी दुकानें, अप्पर बाजार में सुलभ शौचालय से हनुमान मंदिर तक का क्षेत्र और नेशनल हाईवे नंबर-70 पर शुलभ शौचालय के आसपास सब्जी व अन्य सभी दुकानें भी कंटेनमेंट जोन के दायरे में रहेंगी. इसके अलावा ग्राम पंचायत जलाड़ी के वार्ड नंबर-7 में पोसवाल सर्विस सेंटर के दक्षिण में स्थित गांव हरमंदिर मंडियाला और भरमोटी-हरमंदिर सड़क तक का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

वहीं, ग्राम पंचायत पुतरियाल के वार्ड नंबर एक पुतरियाल में रंगस-चुरू सड़क पर पटवारघर से गांव पुतरियाल की सीमा तक का क्षेत्र भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कोरोना संक्रमित मामले सामने आने पर हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत नेरी और चंगर के एक-एक वार्ड भी कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में आवाजाही पूरी तरह से बाधित है. सरकारी और आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी. इन क्षेत्रों में प्रशासन लोगों को जरूरी सामान घर पर ही मुहैया करवाएगा. इन क्षेत्रों में लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई है.

एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल के जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत बफड़ीं के वार्ड नंबर-3 को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. इसी प्रकार एसडीएम भोरंज डॉ. अमित शर्मा के जारी आदेश के अनुसार गांव डबरेहड़ा और दलालड़ में भी कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं.

डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. संक्रमण के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए इन क्षेत्रों में एक्टिव केस फाइडिंग अभियान भी चलाया गया लेकिन इस अभियान के दौरान भी कोई पॉजिटिव मामला नहीं मिला गै. स्थिति की पूर्ण समीक्षा के बाद इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां हटाने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय हथकरघा दिवस: कुल्लू जिले का शरण गांव देश के 10 हथकरघा गांवों में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details