हमीरपुरः जिला के नादौन उपमंडल के तहत पत्तन बाजार में सफाई कर्मचारियों और किराये पर रह रहे प्रवासियों के बीच मामूली कहासुनी से नौबत झड़प तक पहुंच गई. बताया जा रहा है कि बाइक हटाने को लेकर दोनों गुटों में विवाद शुरू हुआ था. दोनों गुटों को उलझते देख स्थानीय लोग ही वहां इकट्ठा हो गए और लोगों के बीच बचाव के बाद ही मामला शांत हो सका.
सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पत्तन चौक के पास जिस घर में ये प्रवासी घर के नीचे गली में अपनी बाइकें इस तरह से लगा देते हैं कि उन्हें सुबह सफाई करने में भारी परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि कई बार उन्होंने प्रवासियों को सुबह के समय बाइकें वहां न लगाने के लिए कहा, लेकिन प्रवासी नहीं मानें.