ETV Bharat Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SHO Nadaun bribery case: एसपी विजिलेंस की निगरानी में फॉरेंसिक टीम ने गाड़ी को किया अनलॉक, एसएचओ निलंबित - Bribery case in Hamirpur

SHO Nadaun bribery case: एसएचओ रिश्वत मामले में एसपी विजिलेंस राहुल नाथ की अगुवाई में फॉरेंसिक टीम की निगरानी में बुधवार को वारदात में इस्तेमाल थानेदार की निजी कार को अनलॉक किया गया है. एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा (SP Hamirpur Dr. Aakriti Sharma) ने एसएचओ के निलंबन की पुष्टि की है. वहीं, बुधवार को जांच के दौरान गाड़ी में एसएचओ द्वारा ली गई रिश्वत की राशि बरामद नहीं हुई है. इस कार स्टेरिंग, गियर और दरवाजे के हैंडल की बारीकी से जांच की गई है.

SHO Nadaun bribery case
फोटो.
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 4:45 PM IST

हमीरपुर: एसएचओ रिश्वत मामले में एसपी विजिलेंस राहुल नाथ की अगुवाई में फॉरेंसिक टीम की निगरानी में बुधवार को वारदात में इस्तेमाल थानेदार की निजी कार को अनलॉक किया गया है. मामले के आरोपी एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है. एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा (SP Hamirpur Dr. Aakriti Sharma) ने एसएचओ के निलंबन की पुष्टि की है. वहीं, बुधवार को जांच के दौरान गाड़ी में एसएचओ द्वारा ली गई रिश्वत की राशि (SHO Nadaun bribery case) बरामद नहीं हुई है.

इस कार स्टेरिंग, गियर और दरवाजे के हैंडल की बारीकी से जांच की गई है. टीम को यह आशंका है कि रिश्वत के रुपयों के नोट पर जो केमिकल लगाया गया था वह कार के स्टीयरिंग गियर अथवा दरवाजे के हैंडल पर भी मिल सकता है. बारीकी से जांच कर सैंपल उठाए गए हैं लेकिन अभी तक टीम ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि केमिकल के अंश गाड़ी में मिले हैं अथवा नहीं. थाना प्रभारी नादौन पर लगे रिश्वत के आरोपों (SHO absconding in bribery case) के बाद बुधवार को दिनभर शहर में विजिलेंस की हल चल रही है. वहीं विजिलेंस टीम (Vigilance Police Station Hamirpur) द्वारा आरोपी बनाए गए थाना प्रभारी अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है.

वीडियो.

घटना को हुए 24 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद टीम के हाथ केवल थाना प्रभारी की कार ही लग पाई है. बुधवार को आई विभाग की फॉरेंसिक टीम (SHO absconding in bribery case) द्वारा इस कार की गहन तलाशी ली गई. गाड़ी में थाना प्रभारी से संबंधित कुछ वस्तुएं बरामद की गई है जिन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई विजिलेंस विभाग के एसपी राहुल नाथ एवं डीएसपी लालमन शर्मा की देखरेख में की गई. बुधवार सुबह से ही नादौन के बेला गांव में स्थित सेरीकल्चर कार्यालय के निकट बरामद थाना प्रभारी की कार का निरीक्षण एवं जांच चलती रही.

टीम प्रयास कर रही थी कि यदि थाना प्रभारी ने पैसे लिए हैं तो उन पर लगा पाउडर हाथों द्वारा कार की स्टीयरिंग पर भी लगा होगा. जिसके चलते टीम ने कार के स्टेरिंग, गियर लीवर तथा दरवाजे के हैंडल की गहनता से जांच करके सैंपल इकट्ठे किए. टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के लोगों तथा पार्क की गई कार के आसपास के घरों में भी पूछताछ की.

गौर हो कि मंगलवार को एक शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम द्वारा नादौन में जाल बिछा रखा था. ज्वालामुखी की ओर से जैसे ही थाना प्रभारी की कार नादौन के लेबर चौक पहुंची तो टीम ने थाना प्रभारी को पकड़ने का प्रयास किया परंतु थाना प्रभारी ने मौका से गाड़ी भगा दी बाद में यह कार निकट ही एक स्थल से बरामद की गई. हालांकि विजिलेंस टीम ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी ने इस दौरान अपनी कार उन पर चढ़ाने का प्रयास किया जिस संबंध में मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि रिश्वत मामले के आरोपी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. डीएसपी लालमन शर्मा ने बताया कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-Health Facilities in Churah: चुराह में विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details