हमीरपुर:नगर परिषद हमीरपुर के मासिक हाउस में बुधवार को खूब हंगामा हुआ. नगर परिषद कार्यालय में आयोजित हाउस को कार्यकारी अधिकारी बीच में ही छोड़कर चले गए जिसपर सभी पार्षदों ने इस पर आपत्ति जताई है.
बैठक की जल्दी में नगर परिषद हमीरपुर का यह हाउस औपचारिकता बनकर ही रह गया जिस पर पार्षद भड़क गए. बताया जा रहा है कि खोखा आवंटन को लेकर एसडीएम हमीरपुर चिरंजीलाल ने हमीर भवन में बैठक बुलाई थी. इस बैठक में जाने की जल्दी में कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर हाउस को 1 घंटे में ही निपटा कर निकल गए.
वहीं, नगर परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष दीप बजाज ने कहा कि हाउस में कई मसलों पर चर्चा की गई है. पेंशन लगाने के साथ ही कूड़ा एकत्रीकरण पर भी चर्चा की गई है. बता दें कि यह हाउस महज औपचारिकता बनकर ही रह गया जिसमें शहर के विकास कार्यों को लेकर नाम मात्र चर्चा हुई, जबकि लंबित चली आ रही समस्याओं पर भी कोई चर्चा नहीं की गई.