हमीरपुर:नगर परिषद हमीरपुर ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 का अनुमानित बजट जारी कर दिया है. करोड़ 15 लाख के इस बजट में एक बड़ा हिस्सा कर्मचारियों के वेतन और पेंशनरों के पेंशन पर खर्च किया जाएगा. इसके अलावा बिजली बिल पर लाखों रुपये खर्च होंगे.
हाउस टैक्स से एक करोड़ 47 लाख की आय प्रस्तावित
अगर आय की बात की जाए तो नगर परिषद को हाउस टैक्स से एक करोड़ 47 लाख की आय प्रस्तावित की गई है. इसके अलावा दुकानों का किराया और तहबाजारी से नप को लाखों रुपये की आय प्रस्तावित की गई है. डोर टू डोर योजना से 50 लाख रुपये की आमदन नप को प्रस्तावित की गई है.
नप के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद ने बैठक के बाद अपना बजट पेश किया है. वार्षिक बजट प्रस्तावित किया है. यह बजट 14 करोड़ 15 लाख का है. इसके अलावा 13 करोड़ 45 लाख के करीब है.
शहर के विकास कार्यों पर सात करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च
नगर परिषद अधिकारियों की मानें तो करीब सात करोड़ की राशि शहर के विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी. कोरोना संकट के बीच नगर परिषद ने 14 करोड़ 15 लाख का बजट पेश किया है. इस बजट में आगामी वित्त वर्ष में अनुमानित आय 12 करोड़ 20 लाख प्रस्तावित है, जबकि बकाया आमदन के साथ यह राशि कुल 14 करोड़ 15 लाख है. अनुमानित खर्च 13 करोड़ 45 लाख प्रस्तावित किया गया है.
ये भी पढ़ें:ऊना में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 1 हफ्ते में 400 से ज्यादा पॉजिटिव केस दर्ज