हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HAMIRPUR: अब दो मंजिला बनाई जाएंगी टीन की शेड नुमा दुकानें, पार्किंग का भी होगा निर्माण - HAMIRPUR LATEST NEWS IN HINDI

नगर परिषद हमीरपुर (Municipal Council Hamirpur) की वीरवार को मासिक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता नप अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने (Municipal Council Hamirpur Monthly Meeting) की. बैठक में शहर के विकास कार्यों को गति देने के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Municipal Council Hamirpur Monthly Meeting
नगर परिषद हमीरपुर की मासिक बैठक.

By

Published : Jul 28, 2022, 5:29 PM IST

हमीरपुर:जिलाहमीरपुर शहर में बाल स्कूल मैदान के साथ लगते टीन की शेड नुमा दुकानों को अब दो मंजिला बनाया जाएगा. यह फैसला नगर परिषद हमीरपुर (Municipal Council Hamirpur) की वीरवार को आयोजित मासिक बैठक लिया (Municipal Council Hamirpur Monthly Meeting) गया. यहां पर 14 टीन शेड नुमा दुकानें वर्तमान में चल रही है. बैठक में नगर परिषद हमीरपुर के विश्राम गृह के साथ लगती जमीन पर पार्किंग और दुकानें बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है ताकि नगर परिषद ही आमदनी में इजाफा हो सके.

नगर परिषद हमीरपुर के कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने की. मासिक बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को दुरस्त करने का निर्णय भी लिया गया. बैठक में नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार और सभी वार्ड के पार्षद मौजूद रहे. शहर में सफाई का टेंडर अब वार्ड वाइज को दिया जाएगा. एक ठेकेदार को महज एक वार्ड का टेंडर आवंटित किया जाएगा ताकि सफाई व्यवस्था और बेहतर हो सके.

पूर्व में एक से अधिक वार्ड में सफाई का टेंडर एक ही ठेकेदार को दिया जाता था, लेकिन अब इस व्यवस्था में बदलाव किया गया है. स्ट्रीट लाइट के लिए सर्विस वायर जल्द ही उपलब्ध करवाने के लिए टेंडर अलॉट कर दिए गए हैं. टेंडर अलॉट होने से अब खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत भी संभव हो पाएगी. कई वार्ड में स्टीट लाइट की समस्या के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने बताया कि मासिक बैठक में शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं. शहर में बाल स्कूल हमीरपुर मैदान के साथ मुख्य बाजार की टीन शेड नुमा दुकानों को दो मंजिला बनाया जाएगा. शहर में स्टीट लाइट की समस्या का समाधान करने के लिए कंपनी के कर्मचारियों को सीधे वेतन का भुगतान करने का निर्णय लिया है. सफाई और स्टीट लाइट की व्यवस्था को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई है. दोनों समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में PG और टिफिन सर्विस संचालकों का विभागीय पंजीकरण अनिवार्य, लाइसेंस न होने पर लगेगा 5 लाख जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details