हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुबह सफाई ठेकेदारों के साथ हुई बैठक, दोपहर बाद नगर परिषद हमीरपुर ने आखिर क्यों जारी कर दिए नोटिस ? - नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष

नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने सफाई ठेकेदारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. दरअसल, मंगलवार दोपहर के बाद भी शहर में कई जगह सफाई कर्मचारी नहीं पहुंचे थे. जिसकी शिकायत शहर के लोगों ने नगर परिषद के अध्यक्ष से की थी.

Municipal Council Hamirpur
नगर परिषद हमीरपुर

By

Published : Feb 8, 2022, 6:25 PM IST

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास (Municipal Council Hamirpur) ने मंगलवार को सफाई ठेकेदारों के साथ बैठक की. इस बैठक में सफाई ठेकेदारों को स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए गए कि वह प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कर्मचारियों को सुविधाएं दें. साथ ही, शहर में सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के भी आदेश जारी किए गए. बैठक के बाद ठेकेदारों को दोपहर के बाद भी शहर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन सफाई कर्मचारी नजर नहीं आए.

सफाई ठेकेदारों के कर्मचारी दोपहर बाद बाजार में कार्य करते हुए नहीं पाए गए, जिसकी शिकायत नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष को मिली. सुबह बैठक और दोपहर आदेशों के विपरीत कार्य ना होने पर अब नगर परिषद ने इन ठेकेदारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

ईटीवी भारत से नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास की बातचीत.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने कहा कि सफाई व्यवस्था को मंगलवार को सुचारू रूप से शुरू करवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को नोटिस भी जारी किए गए हैं. दोपहर के बाद भी शहर में सफाई करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अधिकतर ठेकेदारों के कर्मचारी बाजार में नजर नहीं आए हैं. जिस पर यह नोटिस जारी किए गए हैं.


नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों को अलग-अलग कूड़ा दें. यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो जिन घरों से कूड़ा अलग-अलग नहीं दिया जाएगा उन पर जुर्माना लगाया जाएगा. ठेकेदारों के सफाई कर्मचारियों को स्पष्ट रूप में दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी घरों से कूड़ा अलग-अलग लें. यदि कोई नियमों को नहीं मानता है तो इन लोगों के नाम पते नगर परिषद को दें.

गौरतलब है कि सोमवार को नगर परिषद हमीरपुर में सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते पूरी तरह से ठप हो गई थी. 1 दिन की हड़ताल से ही शहर में सफाई व्यवस्था की पोल पूरी तरह से खुल गई. अब नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारियों और पदाधिकारियों की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं कि आगामी दिनों में इस तरह की स्थिति पेश ना आए.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में 3 खाद्य संस्थानों को हाइजीन रेटिंग में फाइव स्टार, विभाग ने किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details