हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में सही मायने में रिवाज बदल रहा है सरकार बदलने से पहले ही आला अधिकारी किनारा करने लगे हैं और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष खीमी राम कांग्रेस में शामिल हो गए. भाजपा सरकार डूबता जाहज देखकर सरकार के प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी, डीजीपी, निजी सचिव सरीखे अधिकारी सरकार से किनारा कर सुरिक्षत ठिकाने ढूंढ रहे और रिवाज सही मायने में बदल रहा है. सीएम जयराम ठाकुर अकसर रिवाज बदलने की बात करते हैं. सही मायने में रिवाज यह बदला है कि सरकार बदलने से पहले ही अधिकारी सुरक्षित जगहें देख रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने हमीरपुर में मंगलवार को आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में मीडिया कर्मियों से रूबरू हो हुए यह बड़ा गयान दिया हैं. सीएम जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर खुद विदाई गाने गाने गा रहे हैं और हम कुछ बोलते हैं तो नाराज हो जाते हैं. सरकार के अंतिम साल में बाबुल की दुआए लेती जा गाने का सीएम खुद ही गा रहे हैं. सीएम जयराम ठाकुर को उनपर गुस्सा आता है. सीएम कहते है नेता प्रतिपक्ष का दिमाग खराब हो गया है. अगर सीएम को ऐसा लगता है तो डॉक्टर के पास चलकर साथ में चेक करवा लेते हैं.
सीएम पर चुटकी लेते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम के इस बयान पर उन्होंने डॉक्टर से बात की थी, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें यह कहा कि उनका दिमाग तो सही है लेकिन जिन्होंने दिमाग खराब बताया है उनका दिमाग जरूर चेक (Mukesh Agnihotri attacks on cm jairam) करना पड़ेगा. अग्निहोत्री ने कहा कि अच्छा होता है कि सीएम जयराम ठाकुर सरकार के पहले साल में यह जिद्द पाल लेते कि मंडी हवाई अड्डा बनाना है. अब तीन माह बचे हैं तो फिर क्या काम होगा. अग्निहोत्री ने धूमल के बहाने सीएम का घेरते हुए कहा कि जयराम और धूमल की लड़ाई में हमीरपुर भी पिस गया.
'लोकतंत्र में जिद्द तानाशाही की निशानी, तानाशाह बनते जा रहे हैं सीएम':लोकतंत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जिद्द नहीं करनी चाहिए यह जिद्द तानाशाही की निशानी होती है. लोकतंत्र में जिद्द का मतलब है कि वह तानाशाह बनते जा रहे हैं. माना कि सीएम पर चुनावों का दबाव है, लेकिन उन्हें अपनी सरकार के कार्य पर विश्वास होना चाहिए. हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Himachal Congress election campaign committee president Sukhwinder Singh Sukhu) ने सीएम पर तंज कसते हुए हमीरपुर में यह बड़ा बयान दिया है.