हमीरपुर:हमीरपुर में अब एमटीबी साइकिल रेसिंग का रोमांच देखने को मिलेगा. हमीरपुर साइकिलिंग एसोसिएशन की पहल (Hamirpur Cycling Association cycling event) से हमीरपुर जिले में एमटीबी साइकिल रेसिंग इवेंट किया (MTB cycle racing event) जा रहा है. इस साइकिल रेसिंग इवेंट का ट्रैक भी हमीरपुर के इर्द-गिर्द की पहाड़ियों से सटी सड़कों होकर गुजरेगा. 5 दिसंबर को सर्किट हाउस हमीरपुर (Circuit House Hamirpur) से इस इवेंट (DC Hamirpur Deshweta Banik) को डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक फ्लैग ऑफ (DC Hamirpur will flag off cycling event) करेंगी.
हमीरपुर साइकिलिंग एसोसिएशन के (Hamirpur Cycling Association Press conference) अध्यक्ष अंकुश शर्मा ने हमीरपुर में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य एवं समाजसेवी आशीष शर्मा तथा बसंत रिजॉर्ट का इस इवेंट के आयोजन में विशेष सहयोग रहा है. साइकिलिंग साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुश शर्मा ने कहा कि पांच श्रेणियों में प्रतिभागी इस इवेंट में हिस्सा ले सकेंगे. सबसे अधिक इनामी राशि एलिट श्रेणी में रखी गई है, जिसमें 19 से 39 वर्ष की आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे.
उन्होंने बताया कि इस श्रेणी में इनामी राशि प्रथम विजेता के लिए 20 हजार, द्वितीय के लिए 15 हजार और तृतीय के लिए 10 हजार रुपए तय की गई है. मास्टर श्रेणी में 40 वर्ष की आयु सीमा से अधिक के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे. इस श्रेणी में प्रथम विजेता को 12000, द्वितीय विजेता को 10000 और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 8000 रुपए की इनामी राशि दी जाएगी.