हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जिला मुख्यालय स्थित टाऊन हॉल में आयोजित सांसद स्टार खेल महाकुंभ पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए. इसी बीच उन्होंने फुटबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी और क्रिकेट के संसदीय क्षेत्र स्तर पर विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए.
सांसद स्टार खेल महाकुंभ पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए अनुराग ठाकुर - सांसद स्टार खेल महाकुंभ
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर जिला मुख्यालय स्थित टाऊन हॉल में आयोजित सांसद स्टार खेल महाकुंभ पुरस्कार वितरण समारोह में शमिल हुए है. इसी बीच उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को खेलों का हब बनाना उनका उद्देश्य है.
![सांसद स्टार खेल महाकुंभ पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए अनुराग ठाकुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4878026-thumbnail-3x2-hamirpur-anurag.jpg)
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि लगभग डेढ़ साल पहले शुरू हुई सांसद खेल महाकुंभ में 750 पंचायतों में पांच हजार से अधिक गांवों के 42,700 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. उन्होंने कहा कि इस दौरान लगभग13,500 मैच करवाए गए, जिनमें 280 मैच में अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी भूमिका निभाई.
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि अगले पांच साल में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को खेलों का हब बनाना उनका उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि सरकार जमीन मुहैया करवाए, तो ठीक है, वरना मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो इसमें सहयोग करें. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अरुण धूमल बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष पद पर हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.