हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कोरोना से जंग: जिला हमीरपुर में 14 मस्जिदें बंद, लोग सोशल डिस्टेंस का कर रहे पालन

By

Published : Apr 10, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 1:12 PM IST

कर्फ्यू के चलते हमीरपुर जिला में भी पुलिस ने निर्देश जारी किए है कि जिला की सभी 14 मस्जिदों में नमाज अदा नहीं की जाएगी. कर्फ्यू के दौरान मस्जिदों में ताला लगाया जाएगा.

Mosques closed in hamirpur
हमीरपुर में मस्जिद बंद

सुजानपुर:कोरोना से जंग में जिला हमीरपुर के मुस्लिम समुदाय भी अहम भागीदारी निभा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए धार्मिक स्थलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.

सरकार के निर्देशानुसार जिला हमीरपुर में एहतियात के तौर पर 14 मस्जिदों को भी बंद किया गया है. ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोग घर में ही नमाज अदा कर रहे हैं और सरकार का सहयोग कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

जिला के सुजानपुर, शस्त्र, बुरनाड, ताल, बन्न, नादौन, जाहू में मस्जिदों में तालाबंदी कर लोग सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने में अपना सहयोग दे रहे हैं. बुरनाड गांव के जिदीन ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान नियमों का पालन कर रहे हैं और घरों में ही रहकर दिन बिता रहे है. उन्होंने बताया की आदेश जारी होने के बाद ही गांव में मस्जिदों में ताला लगा दिया गया है.

वहीं, नेकराम ने भी सरकार के फैसले का स्वागत किया है और कहा कि सोशल डिस्टेसिंग के लिए मस्जिदों को बंद किया गया है. अपने घरों में रहकर ही नियमों का पालन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:राजधानी में घर-द्वार किसान बेच रहे सब्जी, हर रोज आ रही 20 गाड़ियां

Last Updated : Apr 10, 2020, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details