हमीरपुर: जिला हमीरपुर में शुक्रवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचली छोकरा ट्रेंड पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संसद में गाली देने का प्रयास किया गया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे मान सम्मान में बदल दिया और अब ताली बज रही है.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मीडिया से रूबरू हो रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रेम दिखाता है कि वह हिमाचल के युवाओं के मान सम्मान के लिए किस हद तक जा सकते हैं. उन्होंने कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि संसद में तो किसी ने गाली देने की कोशिश की थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भी मान सम्मान तक पहुंचा दिया.