हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने गृह पंचायत समीरपुर में रविवार को मतदान किया. वह परिवार सहित करीब 12 बजे मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया. मतदान करने के बाद वह मीडिया से रूबरू भी हुए. इस दौरान उन्होंने लोगों से पंचायत चुनावों में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.
लोगों से मतदान करने की अपील
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र का हर मतदान महत्वपूर्ण है. एक अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव बेहद जरूरी है. गरीब से गरीब और अमीर से अमीर व्यक्ति के पास यह अधिकार है कि वह वोट डाल सकता है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग जरूर मतदान करें और अच्छे लोगों को चुनकर आगे लाएं. ऐसे लोगों को मतदान करिए जो क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके और इसके लिए सक्षम हों.