हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया मतदान, लोगों से वोट करने की अपील - हमीरपुर न्यूज

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने गृह पंचायत समीरपुर में रविवार को मतदान किया. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग जरूर मतदान करें और अच्छे लोगों को चुनकर आगे लाएं.

Anurag Thakur casts vote
अनुराग ठाकुर

By

Published : Jan 17, 2021, 1:57 PM IST

हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने गृह पंचायत समीरपुर में रविवार को मतदान किया. वह परिवार सहित करीब 12 बजे मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया. मतदान करने के बाद वह मीडिया से रूबरू भी हुए. इस दौरान उन्होंने लोगों से पंचायत चुनावों में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.

परिवार सहित अनुराग ठाकुर

लोगों से मतदान करने की अपील

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र का हर मतदान महत्वपूर्ण है. एक अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव बेहद जरूरी है. गरीब से गरीब और अमीर से अमीर व्यक्ति के पास यह अधिकार है कि वह वोट डाल सकता है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग जरूर मतदान करें और अच्छे लोगों को चुनकर आगे लाएं. ऐसे लोगों को मतदान करिए जो क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके और इसके लिए सक्षम हों.

वीडियो रिपोर्ट

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं

बता दें कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर मतदान करने से पूर्व लाइन में लगे. मतदान के बाद वह स्थानीय लोगों से भी मिले और लोगों ने अपनी समस्याएं भी उनके समक्ष रखी, इस दौरान पंचायत में विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने भी उनसे मुलाकात की.

ये भी पढे़ं-बिलासपुर: स्वास्थ्य कर्मी अनंत राम को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला टीका

ये भी पढ़ें-चंबा विकासखंड में मतदान के लिए 95 पार्टियां रवाना, रविवार को होगी पहले चरण की वोटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details