सुजानपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जम्मू कश्मीर का निकाय चुनाव प्रभारी बनने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया है. अनुराग ठाकुर ने अपने निवास स्थान हमीरपुर में वेबीनार के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ जिला ऊना में विकासात्मक गतिविधियों के करीब 70 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए.
इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जिन लोगों ने व्यक्तिगत एजेंडे के तहत काम किया था और अब इकट्ठा होकर एक बार फिर से जनता के सामने जाएंगे तो ऐसे लोगों को जनता भी नकारेगी. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लिए पीएम मोदी ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं और जम्मू कश्मीर के विकास के लिए जनता के बीच में जाएंगे और विजय प्राप्त करेंगे.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस, एनसीपी और पीडीपी के एकजुट होकर चुनाव मैदान में आने पर बीजेपी चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता ने आतंकवाद के कारण बहुत कुछ खोया है. जनता जानती है कि जम्मू-कश्मीर का विकास इससे पहले पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने करवाया है और अब मोदी सरकार विकास करवा सकती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास को ही एजेंडा बनाकर जनता के बीच में जाएगी.
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ऊना में करोड़ों रूपये के शिलान्यास और उद्घाटन किए गए हैं. उन्होंने कहा कि विकास के लिए हिमाचल सरकार के साथ मिलकर काम करवाया जा रहा है और आगे भी यह दौर जारी रहेगा. उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में विकास कार्य होते रहेंगे.
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोला है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जब जब देश में चुनाव हारती है तो ठीकरा ईवीएम पर फोड़ना शुरू कर देती है. बिहार चुनाव की रैलियां करने की बजाए कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी शिमला की वादियों में आराम फरमा रहे थे और उनके नेतृत्व पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सोचना चाहिए कि आज भी गांधी परिवार कांग्रेस को जीता सकता है या नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सोचना चाहिए कि गांधी परिवार से कैसे मुक्ति पाई जा सकती है.
मुकेश अग्निहोत्री के सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साथ केन्द्र के प्रोजेक्टों पर दिए गए बयानों पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन नहीं मिली और सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए भी कुछ नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि एम्स के लिए भी तीन साल का कार्यकाल कांग्रेस ने लिया था और कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि प्रदेश में विकास हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों में ही जमीन देने की आनाकानी हुई है और अब प्रदेश में बीजेपी सरकार में कमियों को दूर किया जा रहा है.
अनुराग ठाकुर ने भाई दूज और राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई दी और कहा कि भैया दूज पर भाई बहन के रिश्ते को और मजबूत बनाए. साथ ही राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर पत्रकारों को बधाई दी और कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में मीडिया ने योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपनी सहभागिता निभाई है.
ये भी पढ़ें-भाई की शादी में ट्रेडिशनल लुक में नजर आई कंगना, रिश्तेदारों के लिए किया धाम का आयोजन