हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Oct 22, 2020, 6:40 PM IST

ETV Bharat / city

कृषि कानून विरोध पर बोले अनुराग ठाकुर, पंजाब सरकार किसानों को कर रही भ्रमित

पंजाब कृषि कानूनों पर हो रहे प्रदर्शनों को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार किसानों को भ्रमित साल 2022 का चुनाव जीतने की कोशिशों में जुटी है, लेकिन उनकी ये कोशिश कामयाब नहीं हो पाएगी.

Anurag Thakur on farm acts
Anurag Thakur on farm acts

हमीरपुरःकेंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कृषि कानूनों को लेकर पंजाब में किसानों के आंदोलन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों को भ्रमित कर साल 2022 का चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा.

हमीरपुर जिला के नादौन में मीडिया से रूबरू होते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में देश में कृषि का बजट महज 12,000 करोड़ रुपये था, जिसे मोदी सरकार ने 1,34,000 करोड़ तक पहुंचाया है. कांग्रेस सरकार के समय में दो 2000 रुपये किसानों के खाते में नहीं आते थे, लेकिन मोदी सरकार ने 95,000 करोड़ रुपये सीधे किसानों को उनके खातों में दिए हैं.

वीडियो.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने पंजाब के किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह इस पर सोचे कि 12 हजार करोड़ के कृषि बजट को आज एक लाख 34 हजार करोड़ तक पहुंचाया गया है. किसानों को अनाज का मूल्य मोदी सरकार में अधिक मिल रहा है और किसानों से अधिक अनाज खरीदा गया है.

अनुराग ठाकुर ने कृषि कानूनों को किसानों के हित में करार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बेवजह इस मामले में राजनीति कर रही है और जनता को भ्रमित किया जा रहा है. उनका कहना है कि मोदी सरकार 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह लक्ष्य हासिल किया जाएगा. उनका कहना है कि किसानों के हित में सराहनीय कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें-NSUI के साथ मिलकर HPU में विक्रमादित्य सिंह ने किया प्रर्दशन, VC से की मुलाकात

ये भी पढ़ें-'25 अक्टूबर को होगी हिमाचल के तीसरे मोर्चे की घोषणा, शिमला से होगा आगाज'

ABOUT THE AUTHOR

...view details