हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व सीएम की अपील, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का उठाएं लाभ - पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल

पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत टौणी देवी में कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से लगभग 300 कामगार, जो कि मनरेगा के तहत कार्यरत हैं उनको साइकिल, प्रेशर कूकर और इंडक्शन चूल्हे बांटे. पूर्व सीएम ने लोगों से केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने की अपील की है.

पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल
पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल

By

Published : Jul 27, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 5:22 PM IST

हमीरपुर: कामगार कल्याण बोर्ड के तहत मिलने वाली विभिन्न सामग्री अब मनरेगा मजदूरों को एक बार फिर से मिलनी शुरू हो गई है. लंबे समय से कोरोना महामारी की वजह से कामगारों को यह सामग्री वितरित नहीं की जा रही थी, लेकिन अब एक बार फिर से वितरण शुरू हो गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत टौणी देवी में कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से लगभग 300 कामगार, जो कि मनरेगा के तहत कार्यरत हैं उनको साइकिल, प्रेशर कूकर और इंडक्शन चूल्हे बांटे. इसमें टौणी देवी क्षेत्र के लगभग 6 पंचायतों के कामगारों ने भाग लिया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर भी मौजूद थे.

वीडियो

पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि मनरेगा में कई वर्षों से काम कर रहे लोगों को यहां सम्मानित किया गया है. कोरोना के चलते काफी दिनों से ये कार्यक्रम रूका था. समारोह के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया. इस दौरान मनरेगा मजदूरों को विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई. पूर्व सीएम ने लोगों से केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: मुख्य सचेतक विक्रम जरयाल ने संभाला पदभार, बोले: ईमानदारी से करूंगा काम

Last Updated : Jul 27, 2021, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details