हमीरपुर: कामगार कल्याण बोर्ड के तहत मिलने वाली विभिन्न सामग्री अब मनरेगा मजदूरों को एक बार फिर से मिलनी शुरू हो गई है. लंबे समय से कोरोना महामारी की वजह से कामगारों को यह सामग्री वितरित नहीं की जा रही थी, लेकिन अब एक बार फिर से वितरण शुरू हो गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत टौणी देवी में कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से लगभग 300 कामगार, जो कि मनरेगा के तहत कार्यरत हैं उनको साइकिल, प्रेशर कूकर और इंडक्शन चूल्हे बांटे. इसमें टौणी देवी क्षेत्र के लगभग 6 पंचायतों के कामगारों ने भाग लिया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर भी मौजूद थे.