हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शहीद अंकुश ठाकुर के घर पहुंचे विधायक सुक्खू, बोलेः कांग्रेस पार्टी शहीद परिवार के साथ - hamirpur news

कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व नादौन के विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपने समर्थकों सहित शहीद अंकुश ठाकुर के घर पहुंचे. सुखविंद्र सिंह ने शहीद के पिता से बातचीत की और उन्हें हिम्मत बंधाई.

Sukhvinder singh sukhu gave solace
फोटो.

By

Published : Jun 28, 2020, 8:48 PM IST

हमीरपुरः लद्दाख की गलवान घाटी में चीन और भारत की सेना के बीच में हुई झड़प में शहीद अकुंश ठाकुर के घर रविवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व नादौन के विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपने समर्थकों सहित पहुंचे. सुखविंद्र सिंह ने शहीद के पिता से बातचीत की और उन्हें हिम्मत बंधाई.

सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि छोटी उम्र में बेटा खोने का गम सभी को होता है, लेकिन देश की रक्षा के लिए उच्च बलिदान देने पर गर्व है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहीद परिवार के साथ है. इस दौरान शहीद अंकुश ठाकुर के पिता ने शहादत की पूरी जानकारी दी.

फोटो.

इसके बाद वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिला परिषद संदीप चौहान ने शहीद के पिता अनिल कुमार से ढांढस बंधाई. बता दें कि इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश के पंचायती राज मंत्री विरेंद्र कवंर, मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा, विधायक नरेंद्र ठाकुर, कमलेश कुमारी, सुभाश ठाकुर पहुंच भी शहीद परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे थे.

वहीं, कांग्रेस की ओर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, राजेंद्र राणा, पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह शहीद के घर आकर परिवारजनों से अपनी संवेदना व्यक्त कर चुके हैं.

उधर, बलिदानी अंकुश ठाकुर के घर पर उनकी शहादत पर हिंदू रिति रिवाज के अनुसार क्रियाक्रम किया गया. इस दौरान भी परिवारजनों में 21 वर्षिय अंकुश ठाकुर की शहादत पर गमनीय माहौल देखा गया.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 900 के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, कांगड़ा-हमीरपुर सबसे अधिक प्रभावित

ये भी पढ़ें-NSUI बड़सर ने जलाया चीन के राष्ट्रपति का पुतला, शहीद जवानों को किया याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details