हमीरपुरः लद्दाख की गलवान घाटी में चीन और भारत की सेना के बीच में हुई झड़प में शहीद अकुंश ठाकुर के घर रविवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व नादौन के विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपने समर्थकों सहित पहुंचे. सुखविंद्र सिंह ने शहीद के पिता से बातचीत की और उन्हें हिम्मत बंधाई.
सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि छोटी उम्र में बेटा खोने का गम सभी को होता है, लेकिन देश की रक्षा के लिए उच्च बलिदान देने पर गर्व है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहीद परिवार के साथ है. इस दौरान शहीद अंकुश ठाकुर के पिता ने शहादत की पूरी जानकारी दी.
इसके बाद वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिला परिषद संदीप चौहान ने शहीद के पिता अनिल कुमार से ढांढस बंधाई. बता दें कि इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश के पंचायती राज मंत्री विरेंद्र कवंर, मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा, विधायक नरेंद्र ठाकुर, कमलेश कुमारी, सुभाश ठाकुर पहुंच भी शहीद परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे थे.