सुजानपुर/हमीरपुरःविधायक राजेंद्र राणा ने देश की अर्थव्यवस्था, रोजगार और क्रियाशील सरकारी संपतियों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सरकार सरकारी उपकरणों को सेल करने की स्कीम चला रही है.
कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया का सरकार ने दिवाला निकाल दिया है, जिससे आरबीआई को एक के बाद एक गवर्नर छोड़ कर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार देश को बेचने की साजिश रच कर अच्छे दिनों की बात कर रही है.
राजेंद्र राणा ने कहा कि सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना का फायदा उठाकर वर्ल्ड बैंक से भी 76 लाख करोड़ रुपये उधार लिए हैं, जबकि महामारी से पहले ही आरबीआई से भी आपदा के दौरान1 लाख 76 हजार करोड़ रुपये निकाल लिए थे.
विधायक ने कहा कि बड़े सरकारी उपक्रम जैसे रेलवे, बिजली बोर्ड, डाक विभाग, एयरपोर्ट और कोयला खदान के काम को केन्द्र सरकार ने अपने करीबीऔद्योगिक घरानों को दे दिया है. वहीं, अब बीएसएनएल को भी बेचने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस सरकारों ने अनेकों बेहतर संस्थान देश की जनता को समर्पित किए थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने एक भी नया संस्थान स्थापित नहीं किया है.
राजेंद्र राणा ने कहा कि पहले ऑन सेल हिमाचल सुना करते थे, लेकिन अब हिन्दुस्तान ऑन सेल की मुहिम भी सरकार ने चला दी है. उन्होंने कहा कि सरकार गरीब व मध्यम वर्ग को सपने तो दिखाती है, लेकिन उन्हें पूरा करने की बजाय उनका खून चूस रही है.
ये भी पढ़ें :किर्गिस्तान से लौटी MBBS स्टूडेंट ने दी कोरोना को मात, घर पहुंचने पर परिजनों ने किया स्वागत