हमीरपुरः प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार के साथ ही अन्य राजनितिक व गैर-राजनितिक संस्थाएं भी जुटी हुई हैं. इस दौरान सभी संस्थाएं अपने स्तर पर जरुरतमंदों की मदद कर रही हैं.
इसी कड़ी में कांग्रेस की ओर से भी लोगों को हर संभव मदद की जा रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा को बाहर रह रहे विद्यार्थियों और निजी सैक्टर में काम करने वालों हिमाचली लोगों की देखभाल और मदद का जिम्मा सौंपा गया है.
विधायक राजेंद्र राणा का कहना है कि पंजाब व चंडीगढ़ में रह रहे हिमाचल के लोगों के रोजाना दर्जनों फोन आ रहे हैं और उनका नाम व पता लेकर उनकी समस्या सुलझाने का प्रयास जारी है. पंजाब सरकार व प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है.