हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PM मोदी के मनाली दौरे पर राजेंद्र राणा का बयान, इस बार रिश्ता निभाकर जाएं प्रधानमंत्री - इंदिरा गांधी

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि उनका प्रधानमंत्री से निवेदन है कि अगर प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और सच में हिमाचल की देवभूमि व वीरभूमि से प्रेम करते हैं तो महंगाई, बेरोजगारी व महामारी के साथ कर्जे के पहाड़ के नीचे दबे प्रदेश को इस दौरे में कोई बड़ा पैकेज देकर राहत देकर जाएं.

MLA Rajendra Rana
राजेंद्र राणा

By

Published : Oct 2, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Oct 2, 2020, 8:18 PM IST

सुजानपुर: राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल आए हैं, उनका स्वागत है, लेकिन इस बार प्रदेश प्रेम भाषणों में नहीं हकीकत में दिखा कर जाएं. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी या इंदिरा गांधी जब-जब हिमाचल आए हैं, तब-तब उन्होंने हिमाचल के प्रति अपना स्नेह प्रदर्शित करते हुए हिमाचल को बड़े-बड़े पैकेज व बड़ी-बड़ी विकास योजनाएं समर्पित की हैं.

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस रोहतांग टनल का उद्घाटन करने आज हिमाचल पहुंचे हैं. वह रोहतांग टनल भी कांग्रेस के हिमाचल के स्नेह व सम्मान की देन है, जो अब देश और प्रदेश के विकास के बड़े सपने को साकार कर रही है.

हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा देने वाली पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने रोहतांग टनल का सपना देखा था. रोहतांग टनल का सपना 1983 में इंदिरा गांधी द्वारा जनजातिय जिला की पहली महिला विधायक स्वर्गीय लता ठाकुर के आग्रह पर देखा था.

इस टनल का जियोलॉजिक्ल सर्वे 1984 में किया गया. साल 2005 यूपीए वन में इस प्रोजेक्ट को कैबिनेट क्लीयरेंस मिली जबकि 2009 में यूपीए टू ने इस प्रोजेक्ट को बजट के प्रावधान के सहित पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने क्लीयर किया. 28 जून 2010 को रोहतांग टनल का शिलान्यास कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने किया जिसका उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब हिमाचल पहुंचे हैं.

राणा ने कहा कि सरकारें आती है, जाती हैं. विकास सतत क्रिया है, जो कि सरकारों के दम पर आगे बढ़ता है, लेकिन इसमें यह कह देना कि रोहतांग टनल बीजेपी ने बनाई है, तो यह गलत होगा. जबकि असलियत यह है कि कांग्रेस के काम को बीजेपी ने आगे बढ़ाकर अब उद्घाटन तक पहुंचाया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री रहते हुए संभवत यह तीसरा दौरा है जबकि प्रधानमंत्री बनने से पहले वह सुजानपुर भी आए थे. प्रधानमंत्री के हर दौरे में जन संवाद के दौरान हिमाचल प्रेम खूब छलका है, लेकिन यह प्रेम अब तक सिर्फ भाषणों तक ही सीमित रहा है.

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि उनका प्रधानमंत्री से निवेदन है कि अगर प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और सच में हिमाचल की देवभूमि व वीरभूमि से प्रेम करते हैं तो महंगाई, बेरोजगारी व महामारी के साथ कर्जे के पहाड़ के नीचे दबे प्रदेश को इस दौरे में कोई बड़ा पैकेज देकर राहत देकर जाएं.

राणा ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी के हिमाचल से दूसरे घर जैसे रिश्ते हैं तो रिश्ते दिखाने के लिए नहीं निभाने के लिए होते हैं और इस बार वह बड़े पैकेज की घोषणा करके इन रिश्तों को निभाकर जाएं.

Last Updated : Oct 2, 2020, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details