सुजानपुर: राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल आए हैं, उनका स्वागत है, लेकिन इस बार प्रदेश प्रेम भाषणों में नहीं हकीकत में दिखा कर जाएं. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी या इंदिरा गांधी जब-जब हिमाचल आए हैं, तब-तब उन्होंने हिमाचल के प्रति अपना स्नेह प्रदर्शित करते हुए हिमाचल को बड़े-बड़े पैकेज व बड़ी-बड़ी विकास योजनाएं समर्पित की हैं.
विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस रोहतांग टनल का उद्घाटन करने आज हिमाचल पहुंचे हैं. वह रोहतांग टनल भी कांग्रेस के हिमाचल के स्नेह व सम्मान की देन है, जो अब देश और प्रदेश के विकास के बड़े सपने को साकार कर रही है.
हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा देने वाली पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने रोहतांग टनल का सपना देखा था. रोहतांग टनल का सपना 1983 में इंदिरा गांधी द्वारा जनजातिय जिला की पहली महिला विधायक स्वर्गीय लता ठाकुर के आग्रह पर देखा था.
इस टनल का जियोलॉजिक्ल सर्वे 1984 में किया गया. साल 2005 यूपीए वन में इस प्रोजेक्ट को कैबिनेट क्लीयरेंस मिली जबकि 2009 में यूपीए टू ने इस प्रोजेक्ट को बजट के प्रावधान के सहित पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने क्लीयर किया. 28 जून 2010 को रोहतांग टनल का शिलान्यास कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने किया जिसका उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब हिमाचल पहुंचे हैं.