हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ये जन आशीर्वाद यात्रा नहीं जन आफत यात्रा है: विधायक राजेंद्र राणा

विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा पर सवाल उठाए हैं उन्होंने इसे जन आफत यात्रा करार दिया है. राणा ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री रहते हुए अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर जिला और हिमाचल के लिए क्या किया जो वह जन आशीर्वाद लेने के लिए आ रहे हैं.

MLA Rajendra Rana news, विधायक राजेंद्र राणा न्यूज
विधायक राजेंद्र राणा

By

Published : Aug 19, 2021, 3:04 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 3:33 PM IST

हमीरपुर: विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा पर सवाल उठाए हैं उन्होंने इसे जन आफत यात्रा करार दिया है. हमीरपुर में वीरवार को हमीर भवन में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट काल में यह जन आशीर्वाद यात्रा जन आफत यात्रा साबित होगी.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री रहते हुए अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर जिला और हिमाचल के लिए क्या किया जो वह जन आशीर्वाद लेने के लिए आ रहे हैं. विधायक राजेंद्र राणा ने यह भी कहा कि जब जुब्बल कोटखाई में दो एसडीएम कार्यालय हो सकते हैं तो सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में क्यों नहीं अगर दूरी पैमाना है तो सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के टौणी देवी में भी एसडीएम कार्यालय होना चाहिए, क्योंकि इस क्षेत्र की उपमंडल मुख्यालय से दूरी बेहद अधिक है.

इसके साथ ही उन्होंने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के बंधन इलाके में कॉलेज खोलने की भी मांग उठाई है उन्होंने कहा कि इस विषय पर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है तो है जल्द ही उनसे वह मुलाकात भी करेंगे. साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर यह भी आरोप लगाए हैं कि विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर में भाजपा सरकार के कार्यकाल में अभी तक एक पैसे का नया काम नहीं हुआ है.

विधायक राजेंद्र राणा

विधायक राजेंद्र राणा ने फर्जी डिग्री मामले में प्रदेश सरकार पर मुख्य आरोपी को बचाने के आरोप लगाए हैं उन्होंने स्पष्ट कहा कि मानव भारती फर्जी डिग्री घोटाले में पांच से छह लाख फर्जी डिग्री वितरित की गई है और यहां 2000 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला है और भाजपा सरकार इसमें अपने लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है इस मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए.

इसी सिलसिले में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. सदर मंडल भाजपा और शहरी इकाई हमीरपुर की बैठक वीरवार को सर्किट हाउस हमीरपुर में हुई. इस बैठक में विशेष रूप से स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई और बैठक के दौरान पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी दी गईं और यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए कि जन आशीर्वाद यात्रा में हर बूथ से कम से कम 50 कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए.

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जन आशीर्वाद यात्रा के तहत 22 और 23 अगस्त को हमीरपुर जिला में होंगे वहां विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और ऐतिहासिक गांधी चौक पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें-बड़सर से सीएम जयराम की दूरी...क्या है मजबूरी, लोग पूछ रहे हैं मुख्यमंत्री जी कब आओगे

Last Updated : Aug 19, 2021, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details