हमीरपुर:सुजानपुर के चमियाणा में रविवार को आयोजित युवा सम्मेलन में विधायक राजेंद्र राणा ने (Rajendra Rana rally in Sujanpur) मानव भारती फर्जी डिग्री मामले को एक बार फिर विधानसभा में उठाने की बात कही है. उन्होंने एक सुविधा सम्मेलन में प्रदेश सरकार की नीतियों पर खूब जुबानी हमला बोला है. मानव भारती फर्जी डिग्री मामला में महज औपचारिकता बरतने के आरोप विधायक राजेंद्र राणा ने लगाए हैं.
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विकास पर वोट न मिलने के बयान पर उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों से उम्मीदें (MLA Rajendra Rana on Jairam thakur) होती हैं. मुख्यमंत्री यदि यह बयान दे रहे हैं, तो फिर लोगों का सरकार बनाने का औचित्य क्या है. भाजपा अपने दृष्टि पत्र के वादों को अभी तक पूरा नहीं कर पाई है. पिछले 70 बरस में प्रदेश पर महज 45 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था, जो कि अब 4 बरस में बढ़कर 70 हजार करोड़ हो गया है.