हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कृषि विधेयक के खिलाफ प्रदेश भर में प्रदर्शन, राजेंद्र राणा बोले: हिमाचल में पार्टी करेगी आंदोलन - केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर

हमीरपुर में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि केन्द्र सरकार जिन किसानों के लिए कृषि विधेयक लेकर आई है. वहीं, किसान बिल के आने से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और बिल का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का प्रदेश कांग्रेस समर्थन करती है.

MLA Rajendra Rana on Agriculture Bill in hamirpur
विधायक राजेंद्र राणा

By

Published : Sep 24, 2020, 4:41 PM IST

सुजानपुरःदेश में बढ़ रहे कृषि विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का प्रदेश कांग्रेस समर्थन करती है और आने वाले दिनों में कांग्रेस रणनीति तैयार कर हिमाचल में भी सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जताएगी. यह बात विधायक राजेंद्र राणा ने प्रेसवार्ता के दौरान सुजानपुर में कही.

हमीरपुर में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि केन्द्र सरकार जिन किसानों के लिए कृषि विधेयक लेकर आई है. वहीं, किसान बिल के आने से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और बिल का विरोध कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

इस दौरान राजेंद्र राणा ने सांसद व केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से 9 महीने से लापता होने और जनता की सुध न लेने की आरोप लगया है.

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि कृषि विधेयक का किसान, विपक्ष दल के अलावा एनडीए के सहयोगी दल भी विरोध कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी सरकार इस पर कोई फैसला नहीं ले रही है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर किसानों के हितों की अनदेखी करने और उनकी आवाज को अनसूना करने के आरोप भी लगाया है.

इसके अलावा सांसद व केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सांसद केवल अपने वरिष्ठ नेताओं की आंखों में अच्छे बनने के लिए गांधी परिवार पर अभद्र टिप्पणी करते हैं. उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलवाने के साथ प्रगति करवाने में गांधी परिवार ने पूरा योगदान दिया है और इसी परिवार ने देश के लिए शहादतें भी दी हैं.

उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर ने पहले भी हिमाचल का नाम अपनी अभद्र टिप्पणी और सुप्रीमकोर्ट में झूठा हलफनामा देकर धूमिल कर चुके हैं.

इसके अलावा राणा ने कहा कि हमीरपुर ससंदीय क्षेत्र की जनता केवल टीवी पर अपने सांसद को देखकर गुजारा कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद अपने संसदीय क्षेत्र से दूर हो गए हैं और कोविड महामारी के दौरान भी जनता की सुध लेने नहीं आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details