सुजानपुर/हमीरपुर: कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. विधायक राजेंद्र राणा ने राज्य सरकार पर कोरोना महामारी फैलाने और सत्ता पक्ष के लिए अलग कानून व आम जनता सहित विपक्ष के लिए अलग कानून लागू करने का आरोप लगाया है.
विधायक राजेंद्र राणा ने बताया कि अगर विपक्ष और आम जनता कोरोना महामारी के नियमों को तोड़ता है तो उसके खिलाफ एसओपी के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं, सत्ता पक्ष की तरफ से नियम की अवहेलना की जा रही है, लेकिन एसओपी के तहत कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
ऐसे में सरकार द्वारा आम जनता व विपक्ष के लिए अलग नोटिफिकेशन और सत्ताधारियों के लिए अलग नोटिफिकेशन जारी कर देना चाहिए, ताकि जनता समझ सके कि एसओपी तोड़ने पर कार्रवाई सिर्फ जनता पर ही होगी, ना की सत्ता पक्ष पर.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि अब जनता को सबसे बड़ा खतरा सरकार से होने लगा है, क्योंकि सरकार कोरोना की एसओपी को मान नहीं रही है और विपक्ष व जनता पर इसे लागू करके मनमानी कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि अब तक बीजेपी के कितने नेताओं, मंत्रियों व उनके सहयोगियों पर एसओपी तोड़ने के आरोप में कार्रवाई हुई है.
ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने मेडिकल काॅलेज नाहन का किया निरीक्षण, इतने दिन रहेंगे दौरे पर