सुजानपुरः जिला हमीरपुर के विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कोरोना वायरस के साथ लड़ाई के लिए पहली पंक्ति में खड़े डाक्टरों और मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए सुरक्षा की मांग की है.
विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि कोविड-19 अस्पतालों में इलाज कर रहे मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए पुख्ता इन्तजाम किए जाने चाहिए. उन्हें फीडबैक दी गई है कि टांडा, आईजीएमसी शिमला, मंडी और अब हमीरपुर में कोविड-19 से प्रभावित मरीजों को उपचार दे रहे स्टाफ के पास उचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं हैं.
राजेंद्र राणा ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि भोटा कोवि़ड-19 सेंटर में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज से जिन 15 लोगों का स्टाफ उपचार के लिए भेजा गया है, उनके पास दो दिन पहले बुनियादी सुरक्षा सुविधाएं मौजूद नहीं थीं, जो कि एक तरह से मेडिकल स्टाफ की जान जोखिम में डालना का काम है.
विधायक राजेंद्र ने सरकार से आग्रह किया है कि पैरा मेडिकल स्टाफ जो कि कोविड-19 सेंटरों में डयूटी कर रहे डाक्टरों के साथ तैनात हैं. उनके हाई रिस्क को देखते हुए सरकार उन्हें तुरंत 50 लाख के इंश्योरेंस दायरे में लाए ताकि हाई रिस्क के चलते इनके परिजनों में सामाजिक सुरक्षा की भावना बनी रहे.